Loading election data...

रेड रिबन मैराथन में विशाल व रंजू बनी विजेता

विज्ञापन: रेड रिबन मैराथन में विशाल व रंजू बनी विजेता

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2024 1:15 AM

मुजफ्फरपुर. तिरहुत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय में बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के तत्वावधान व कॉलेज की मेजबानी में जिला स्तरीय रेड रिबन मैराथन 5 किमी का आयोजन हुआ. उदघाटन पूर्व कुलपति डॉ रिपुसुदन श्रीवास्तव, जिला नोडल पदाधिकारी डॉ बीरेंद्र चौधरी, सदर अस्पताल के डॉ विभाष कुमार, संयुक्त सचिव मनीष कुमार, प्राचार्य डॉ शक्तिवान सिंह, सहित अतिथिगणों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया. पीआरओ अभिषेक सोनू ने बताया कि प्रतियोगिता में 6 कॉलेज के बालक वर्ग में 26 व बालिका वर्ग में 25 कुल 51 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता संचालन में राहुल कुमार सिंह, असीम कुमार झा, प्रो अखिलेश कुमार, प्रो बिरेंद्र कुमार यादव, प्रो अजय कुमार सिंह की भूमिका रही. शीर्ष 5 बालक – शीर्ष 5 बालिका सम्मानित हुए, जिनमें से शीर्ष 3 बालक एवं शीर्ष 3 बालिका का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ. उक्त अवसर पर नोडल अधिकारियों में रामेश्वर सिंह महाविद्यालय के डॉ शारदा नंद सहनी, महेश प्रसाद सिन्हा साइंस कॉलेज के डॉ संदीप कुमार प्रसाद, ललित नारायण तिरहुत महाविद्यालय के डॉ संतोष कुमार एवं महंत दर्शन दास महिला महाविद्यालय की अनुराधा कुमारी शामिल रही. उक्त अवसर पर संजीत कुमार, अजय कुमार यादव, ऋषि, रवि कुमार, विजय मल्लिक, दीपन राय, मीणा देवी सहित महाविद्यालय के दर्जनों छात्र मौजूद रहे. मंच संचालन अभिषेक सोनू, आभार प्रो दिनेश चंद्र श्रीवास्तव, व धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य डॉ शक्तिवान सिंह ने किया. विजेता खिलाड़ियों की सूची बालक वर्ग 1. विशाल कुमार – रामेश्वर सिंह महाविद्यालय 2. सत्यम कुमार झा – रामेश्वर सिंह महाविद्यालय 3. रौशन कुमार – डॉ आरएमएल एस महाविद्यालय 4. उदय कुमार यादव – तिरहुत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय 5. किशन पासवान – तिरहुत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय बालिका वर्ग 1. रंजु कुमारी – रामेश्वर सिंह महाविद्यालय 2. शोभा कुमारी – रामेश्वर सिंह महाविद्यालय 3. ईशरत परवीन – महंत दर्शन दास महिला महाविद्यालय 4. निशा कुमारी – एम पी सिन्हा साइंस महाविद्यालय 5. अंशु कुमारी – राम दयालु सिंह महाविद्यालय

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version