विशाल बिहार मोतिहारी को हराकर फाइनल में पहुंचा
विशाल बिहार मोतिहारी को हराकर फाइनल में पहुंचा
ललित विजय मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के खेले गये मैच
विशाल बिहार यूनाइटेड फुटबॉल क्लब व न्यू स्टार फुटबॉल क्लब मुजफ्फरपुर के बीच फाइनल आजमुजफ्फरपुर.
ललित विजय मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला गया. विशाल बिहार यूनाइटेड फुटबॉल क्लब मुजफ्फरपुर ने स्पोर्ट्स क्लब मोतिहारी को शून्य के मुकाबले चार गोल से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. मध्यांतर तक दोनों टीमें बराबरी पर थीं. इसके बाद विशाल बिहार ने स्पोर्ट्स क्लब मोतिहारी के विरुद्ध लगातार अटैक किया और खेल के 63वें मिनट में विशाल विहार यूनाइटेड फुटबॉल क्लब के चंचल कुमार ने गोलकर अपनी टीम को एक शून्य की बढ़त दिला दी.79वें मिनट में वापी ने, सादिक ने और 84वें और 89वें मिनट में दो गोल कर अपनी टीम की बढ़त 4-0 कर दी. विशाल बिहार ने स्पोर्ट्स क्लब मोतिहारी को शून्य के मुकाबले चार गोलों से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया. जहां उसका मुकाबला न्यू स्टार फुटबॉल क्लब मुजफ्फरपुर के साथ आज होगा. बेस्ट 22 का पुरस्कार विशाल बिहार यूनाइटेड फुटबॉल क्लब के चंचल कुमार को दशरथ प्रसाद सिंह, सोनल बनर्जी, बीके सिंह व कमलेश कुमार के द्वारा ₹500 का पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया. मैच में फिजियोथेरेपिस्ट के रूप में डॉ अंजना व डॉ सोनू ने अपनी भूमिका निभाई. निर्णायक के रूप में मो करार, असगर हुसैन, शमीमुल हक उर्फ पप्पन, इरशाद मलिक ने अपनी भूमिका निभाई. मैच कमिश्नर के रूप में नौशादुल हसन माैजूद रहे. खुदीराम बोस फुटबॉल मैदान में मैच का शुभारंभ रत्नांबर नीलये उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आयुक्त कार्यालय, विशिष्ट अतिथि अनिल कुमार, फुटबॉल संघ के कार्यकारी सचिव सुनील सिंह, उपाध्यक्ष अनिल सिंह, पंकज सिंह, डॉ फिरोजुद्दीन फैज, रामनरेश ईश्वर, शतरंज संघ के राजीव सिन्हा, विजय सिंह, सिकंदर आजम खान, आयोजन सचिव चंद्रशेखर ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है