29 से संचालित होंगी वोकेशनल कोर्स की कक्षाएं
29 से संचालित होंगी वोकेशनल कोर्स की कक्षाएं
-कॉलेजों में विभिन्न वोकेशनल कोर्स में चल रही है दाखिले की प्रक्रिया मुजफ्फरपुर. बीआरएबीयू के विभिन्न कॉलेजाें में संचालित बीबीए, बीसीए, बीएमसी, बीलिस, सीएनडी, आइएमबी समेत अन्य दो दर्जन से अधिक वोकेशनल कोर्स के नये सत्र की कक्षाएं 29 जुलाई से शुरू होंगी. इसको लेकर विवि की सीसीडीसी डॉ मधु सिंह ने सभी कॉलेजों को पत्र भेजा है. पत्र के अनुसार 24 से 27 जुलाई तक कॉलेजों में वोकेशनल कोर्स में दाखिला लेकर विश्वविद्यालय को इसकी रिपोर्ट भेजनी है. 29 जुलाई से कक्षाओं का संचालन शुरू किया जाएगा. वोकेशनल कोर्स में चार हजार से अधिक सीटें निर्धारित हैं. सीटों के निर्धारण को लेकर सभी कॉलेजों ने नहीं दी रिपोर्ट : वोकेशनल काेर्स में विश्वविद्यालय ने इस बार सशर्त नामांकन के लिए प्रक्रिया शुरू की है. इसके अनुसार सरकार के स्तर से कोर्स के लिए सीटों का निर्धारण होने के बाद ही इस कोर्स से उत्तीर्ण होने वाली छात्राएं कन्या उत्थान योजना का लाभ लेने के योग्य हो सकेंगी. इससे पूर्व सरकार के यहां कई छात्राओं ने आवेदन दिया था. कहा था कि उन्हें योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा. इसके बाद उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश पर कॉलेजों से राजभवन से स्वीकृत आर्डिनेंस रेगुलेशन समेत अन्य बिंदुओं पर जानकारी मांगी गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है