30 तक बिना विलंब शुल्क के भरें वोकेशनल का परीक्षा फॉर्म
30 तक बिना विलंब शुल्क के भरें वोकेशनल का परीक्षा फॉर्म
मुजफ्फरपुर.बीआरएबीयू ने विभिन्न कॉलेजों में संचालित वोकेशनल कोर्स की परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी. छात्र-छात्राएं 30 मई तक कॉलेजों में परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. इसके बाद छह जून तक पांच सौ रुपये विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भरा जाएगा. सभी विद्यार्थियों को कहा गया है कि वे इस अवधि में कॉलेजों में जाकर परीक्षा फॉर्म भर लें. सभी कॉलेजों व विभागों को कहा गया है कि वे विद्यार्थियों का परीक्षा फी आठ जून तक विवि के परीक्षा विभाग को उपलब्ध करा दें. इसके साथ ही इंटरनल मार्क्स औकी हार्ड कॉपी 10 जून तक हर हाल में विभाग को उपलब्ध कराएं.
इसकी साॅफ्ट कॉपी इमेल पर भेजने को कहा गया है. सीएनडी, आइएफएएफ, बायोटेक, इंडस्ट्रियल केमेस्ट्री, आइएमबी व बीएमसी के प्रथम वर्ष सत्र 2023-26, द्वितीय वर्ष सत्र 2022-25 व तृतीय वर्ष 2021-24, बीबीए-बीसीए के द्वितीय सेमेस्टर सत्र 2023-26, चतुर्थ सेमेस्टर स 2022-25 व छठे सेमेस्टर 2021-24 का परीक्षा फॉर्म भरा जाएगा. बीलिस सत्र 2023-24, पीजीजीवाइएस द्वितीय सेमेस्टर सत्र 2023-24, एचजेएमसी द्वितीय सेमेस्टर 2023-24, पीजीडीसीए द्वितीय सेमेस्टर 2023-24, एमसीए द्वितीय सेमेस्टर 2023-26, चतुर्थ सेमेस्टर 2022-25 व छठे सेमेस्टर 2021-21, एमबीए द्वितीय सेमेस्टर सत्र 2023-25 व चतुर्थ सेमेस्टर 2022-24, एमएससी फिश एंड फिसरीज प्रिवियस 2023-25 व फाइनल 2022-24, एफएसक्यूसी व फैशन डिजाइनिंग प्रथम वर्ष सत्र 2023-26, द्वितीय वर्ष 2022-25 व तृतीय वर्ष 2021-24, पीजी डिप्लोमा इन रसियन द्वितीय सेमेस्टर सत्र 2023-25 व सर्टिफिकेट इन रशियन द्वितीय सेमेस्टर सत्र 2023-24 के साथ ही बी.वोकेशनल आइटी, एकाउंट, टैक्स व योगा के तृतीय सेमेस्टर सत्र 2017-22 व 2020-23 की परीक्षा के लिए फॉर्म भरा जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है