मजबूत लोकतंत्र के लिए करें मतदान

मजबूत लोकतंत्र के लिए करें मतदान

By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2024 8:11 PM

मुजफ्फरपुर. लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने, लोगाें जागरूक व प्रेरित करने के लिए रामदयालु सिंह महाविद्यालय परिसर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें वैशाली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक शिव प्रसाद नकाते, डीएम सुब्रत कुमार सेन, उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी मुख्य रूप से शामिल थे. इस अवसर पर युवा प्रतिभागियों ने मतदाता जागरूकता पर आधारित नुक्कड़ नाटक का मंचन, हस्ताक्षर अभियान, शपथ कार्यक्रम, पेंटिंग-पोस्टर निर्माण व नारा लेखन कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के युवाओं की सात सदस्यीय टीम द्वारा मतदाताओं को जागरूक व प्रेरित करने हेतु नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया. जिसमें युवाओं ने अपनी कलात्मक प्रस्तुति से स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला. पेंटिंग व पोस्टर प्रतियोगिता में आरडीएस कॉलेज के प्रेम सिंह ने प्रथम स्थान, आरबीबीएम कालेज की निवेदिता ने द्वितीय स्थान व आरडीएस कॉलेज के ही सूरज पासवान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. सामान्य प्रेक्षक व डीएम ने इन तीनों को पुरस्कृत किया. नारा लेखन प्रतियोगिता में एंगल कुमार ने प्रथम स्थान, विवेक कुमार ने द्वितीय स्थान तथा अंजली कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. पीडब्ल्यूडी के जिला स्वीप आईकॉन अभ्युदय शरण को भी सम्मानित किया गया. मौके पर सामान्य प्रेक्षक ने कहा कि वैशाली लोकतंत्र की जननी रही है. इसलिए इस क्षेत्र के सभी मतदाताओं को लोकतंत्र की मजबूती हेतु अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करने तथा दूसरों को भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित करने की जरूरत है. डीएम ने सभी युवा प्रतिभागियों की हौसला अफजाई करते हुए उनकी कलात्मक अभिरुचि व प्रदर्शित कला को प्रशंसनीय बताया. साथ ही जिलावासियों से मुजफ्फरपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 20 मई को और वैशाली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 25 मई को मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की. उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी ने युवा प्रतिभागियों को अपने स्तर से अन्य शिक्षण संस्थाओं व सार्वजनिक स्थलों पर मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम करने तथा मतदाताओं को जागरूक करने का आह्वान किया. इस अवसर पर आईसीडीएस के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी चांदनी सिंह सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version