19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदाता जागरूकता रैली, वोट की अहमियत बतायी

मतदाता जागरूकता रैली, वोट की अहमियत बतायी

एमपीएस साइंस कॉलेज में हुआ आयोजन माधव 33 मुजफ्फरपुर. महेश प्रसाद सिंह साइंस कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से कॉलेज परिसर से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. प्राचार्य की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता अभियान पर विचार गोष्ठी भी आयोजित की गयी. छात्र-छात्राओं से डॉ अरविंद सिंह ने कहा कि मतदान लोकतंत्र की सबसे बड़ी आवश्यकता है. इसका उपयोग हर व्यक्ति को करना चाहिए. डॉ मुखलाल राय ने कहा कि संविधान प्रत्येक नागरिक को लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए मतदान का अधिकार देता है. इसका प्रयोग करना हमारा परम कर्तव्य है. प्राचार्य डॉ नलिन विलोचन ने कहा कि मतदान को हमें अपने प्रमुख कर्तव्यों में रखना चाहिये. एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ संदीप कुमार प्रसाद ने जागरूकता रैली के उद्देश्यों को बताया. एनएसएस इकाई के सदस्य छात्र-छात्राओं ने स्लोगन युक्त तख्तियों व संदेशात्मक नारों के साथ महाविद्यालय के निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्र का भ्रमण किया. वहां के लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित किया. मौके पर डॉ ज्योति नारायण सिंह, डॉ शेखर शंकर मिश्र, डॉ राजकुमार सिंह, डॉ आलोक रंजन त्रिपाठी, डॉ अमित सIह, भारत भूषण, डॉ रुचिता राज, डॉ दीपक, डॉ नवीन, डॉ सुनील मिश्रा, डॉ अंजना, डॉ आशा, डॉ शिशिर, डॉ अभिनेश, राजीव रंजन समेत अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें