12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उप चुनाव के लिए नये सिरे से बनेगी वोटर लिस्ट

टॉप-- उप चुनाव के लिए नये सिरे से बनेगी वोटर लिस्ट

-तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए होगा उपचुनाव -6 नवंबर को मतदाता सूची का होगा फाइनल प्रकाशन -नवंबर-दिसंबर में चुनाव होने की संभावना -29 जुलाई को मतदाता बनने के लिए होगी नोटिस जारी -3 सितंबर तक जमा होंगे आवेदन फॉर्म मुजफ्फरपुर. सीतामढ़ी से देवेश चंद्र ठाकुर के सांसद चुने जाने के बाद खाली हुए तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के विधान परिषद (एमएलसी) सीट के लिए चुनाव इसी साल आखिरी महीने में होगा. राज्य निर्वाचन आयोग ने सोमवार को इसके लिए तैयारी शुरू करने का आदेश जारी किया है. चुनाव से पहले नये सिरे से वोटर लिस्ट तैयार होगी. पहले से तैयार वोटर लिस्ट मान्य नहीं होगा. राज्य निर्वाचन आयोग से मिले दिशा-निर्देश के बाद तिरहुत कमिश्नरी के उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने पत्र जारी कर मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी व शिवहर के सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी को इसकी तैयारी में जुट जाने को कहा है. आयोग से जारी पत्र के अनुसार, इसी महीने के 29 तारीख को पब्लिक नोटिस जारी होगी. इसके बाद मतदाता सूची बनाने से संबंधित आवश्यक कागजी कार्रवाई करते हुए अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 6 नवंबर को होगा. नये सिरे से मतदाता बनाने के लिए आयोग से जारी अद्यतन फॉर्म 18 भरा जायेगा. मतदाता बनने के लिए आवेदन फॉर्म जमा करने की आखिरी तिथि 3 सितंबर है. ====== आवेदन फॉर्म के प्रारूप में इस बार बदलाव आयोग द्वारा पहले से जारी किये गये मतदाता बनने के आवेदन फॉर्म में इस बार आंशिक बदलाव किया गया है. आयोग की तरफ से चुनाव की प्रशासनिक तैयारी शुरू करने के लिए पत्र जारी कर दिया गया है. लेकिन, अद्यतन आवेदन फॉर्म 18 नहीं दिया गया है. अधिकारियों के अनुसार, एक से दो दिनों में अद्यतन मतदाता आवेदन फॉर्म 18 भी जारी कर दिये जायेंगे. ======== डॉ विनायक गौतम सहित कई नये-पुराने चेहरे होंगे मैदान में तिरहुत स्नातक उप चुनाव के मैदान में पूर्व एमएलसी राम कुमार सिंह के पुत्र डॉ विनायक गौतम अपनी दावेदारी पेश कर चुके हैं. इनके अलावा कई नये व पुराने चेहरे इस बार चुनावी मैदान में होंगे. शिक्षक नेता रहे प्रणय कुमार के अलावा विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के ताल्लुक रखने वाले भी नेता इस बार के चुनावी मैदान में उतरने को बेचैन हैं. देवेश चंद्र ठाकुर के करीब माने जाने वाले हाजीपुर के रहनेवाले मनीष शुक्ला के जोर-शोर से मैदान में उतरने की चर्चा है. हालांकि, अभी तक इसकी घोषणा नहीं की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें