20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क-नाला नहीं, 300 मतदाता करेंगे वोटिंग का बहिष्कार

सड़क-नाला नहीं, 300 मतदाता करेंगे वोटिंग का बहिष्कार

::: मामला वार्ड नंबर 48 के शारदा नगर पूर्वी राजपूत टोला का

:: सड़क व नाला नहीं होने के कारण आक्रोशित है मोहल्लेवासी, डीएम से लेकर चुनाव आयोग तक से शिकायत कर वोट बहिष्कार के ऐलान से हड़कंप

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

शारदा नगर पूर्वी राजपूत टोला के 300 मतदाता लोकसभा चुनाव में वोट का बहिष्कार करेंगे. मोहल्ले के लोगों ने इसकी घोषणा डीएम सहित चुनाव आयोग को पत्र भेजकर की है. लोग दस साल से सड़क व नाला नहीं बनने से परेशान हैं. जबकि, यह इलाका नगर निगम के वार्ड नंबर 48 में पड़ता है. वोट का बहिष्कार करने के ऐलान के बाद हरकत में आये जिला प्रशासन ने जांच के आदेश दिये हैं.

जिला प्रशासन से तलब की गयी रिपोर्ट के बाद अपर नगर आयुक्त नंद किशोर चौधरी ने कनीय अभियंता मनोज कुमार बैठा व ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी नवनीत कुमार से 24 घंटे के भीतर जांच रिपोर्ट तलब की है. दोनों को स्थल निरीक्षण कर लोगों से बातचीत करते हुए पूरी रिपोर्ट देने को कहा गया है. बता दें कि मोहल्ले के लोगों की तरफ से एक आवेदन चुनाव आयोग से लेकर जिला प्रशासन एवं नगर निगम को भेजा गया है. इसमें लोगों का कहना है कि दस साल से बिना सुविधा निगम के सभी टैक्स जमा कर रहे हैं. लेकिन, सड़क व नाला निर्माण कराने के लिए कोई प्रशासनिक कवायद अब तक नहीं शुरू की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें