मतदान से शहर के बाजार पर असर, गांवों में नही पहुंचे खरीदार

मतदान से शहर के बाजार पर असर, गांवों में नही पहुंचे खरीदार

By Prabhat Khabar News Desk | May 25, 2024 9:30 PM

मुजफ्फरपुर. वैशाली संसदीय क्षेत्र के मतदान के दिन शहर के बाजार पर इसका असर पड़ा. सूतापट्टी स्थित कई बड़ी दुकानों में आधे से अधिक कर्मचारी नहीं पहुंचे. दुकानें तो खुलीं, लेकिन सन्नाटा था. जिले के पांच प्रखंडों में चुनाव के कारण गांवों से खरीदार भी नहीं आये. जिन लोगों ने पहले से ऑर्डर भी दिये थे तो गाड़ियों की कमी के कारण उन्हें कपड़े नहीं भेजे जा सके. वाल्मीकि नगर में चुनाव होने के कारण नेपाल के व्यवसायियों ने भी कपड़े नहीं मंगवाये. सूतापट्टी कपड़ा मंडी की होलसेल दुकानें दिन भर खाली रहीं. वहीं अन्य ट्रेड में भी करीब 50 फीसदी बाजार प्रभावित रहा. इलेक्ट्रॉनिक मंडी में भी खरीदार नहीं दिखे. यहां से ग्रामीण क्षेत्रों में एसी और कूलर नहीं भेजा जा सका. इसी तरह मोबाइल और लैपटॉप के बाजार में भी काफी मंदी रही. गांवों में रहने वाले लोग चुनाव के कारण शहर में नहीं आये. चैंबर ऑफ कॉमर्स के महामंत्री सज्जन शर्मा ने बताया कि मुजफ्फरपुर संसदीय चुनाव में तो दुकानें बंद रहीं, लेकिन इस बार दुकानें खुली थीं, लेकिन व्यवसाय नहीं था. कपड़ा व्यवसाय सहित अन्य ट्रेड में भी कारोबार 80 फीसदी प्रभावित रहा. गाड़ियों की कमी और आवागमन में परेशानी को देखते हुये यहां से सामान बाहर भी नहीं भेजे जा सके. अब 27 मई से बाजार सामान्य होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version