16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीनेट चुनाव : 14 जिलों में 19 मतदान केंद्रों पर होगी वोटिंग

सीनेट चुनाव : 14 जिलों में 19 मतदान केंद्रों पर होगी वोटिंग

मुजफ्फरपुर.

बीआरएबीयू में 23 सितंबर काे 15 सीटों पर सीनेट सदस्यों के चुनाव को लेकर सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गयीं हैं. विवि की ओर से मुजफ्फरपुर समेत 14 जिलाें में 19 मतदान केंद्र बनाए गये हैं. विवि मुख्यालय में चार मतदान केंद्र बनाये गये हैं. 18 संबद्ध काॅलेजाें के लिए दो केंद्रों पर वोटिंग होगी. वहीं, पीजी, संबद्ध व टेक्निकल काॅलेजाें के लिए एक-एक मतदान केंद्र बनाया गया है. चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर संबंधित जिलों में स्थानीय प्रशासन से सहयोग लिया जाएगा. 25 सितंबर काे मतगणना के बाद परिणाम की घाेषणा की जाएगी.

12 वर्ष बाद हो रहा है यह चुनाव :

12 वर्षों के बाद हो रहे चुनाव में पीजी विभागों से तीन, अंगीभूत काॅलेज से नौ और टेक्निकल व संबद्ध काॅलेजाें से तीन प्रतिनिधियाें का चयन किया जाएगा. पीजी के लिए बाॅटनी विभाग काे मतदान केंद्र बनाया गया है. वहीं आरडीएस काॅलेज में आठ अंगीभूत काॅलेजाें के 161 शिक्षक वाेट देंगे. यहां आरडीएस काॅलेज के साथ ही डाॅ राम मनाेहर लाेहिया काॅलेज, एलएनटी काॅलेज, एमएसकेबी काॅलेज, नीतीश्वर काॅलेज, आरसी काॅलेज सकरा, आरबीटीएस और एलएन मिश्रा काॅलेज और बिजनेस मैनेजमेंट का मतदान केंद्र बनाया गया है. एलएस काॅलेज में यहां के शिक्षकाें के साथ ही जेबीएसडी काॅलेज बकुची, एमपीएस साइंस काॅलेज, आरबीबीएम काॅलेज, रामेश्वर काॅलेज, एसआरपीएस काॅलेज जैंतपुर, जीवछ काॅलेज माेतीपुर, आरएसएस काॅलेज चाेचहां, एसएनएस काॅलेज और सीएन काॅलेज साहेबगंज के कुल 215 शिक्षक मतदान करेंगे. एमडीडीम काॅलेज में 247 शिक्षक मतदान करेंगे. इसमें एमडीडीएम काॅलेज के साथ ही डाॅ जेएम काॅलेज, इस्लामिया डिग्री काॅलेज, पंडित यमुना कारजी जयंती काॅलेज बगाही, नीतीश्वर आयुर्वेद काॅलेज, मुजफ्फरपुर हाेमियाेपैथी काॅलेज, वैशाली इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस एंड रूरल मैनेजमेंट, टीचर ट्रेनिंग काॅलेज तुर्की के शिक्षक वोट डालेंगे.

अन्य जिलाें में बने मतदान केंद्र :

एमएस काॅलेज माेतिहारी, एमजेके काॅलेज बेतिया, गवर्नमेंट डिग्री काॅलेज बगहा, एसआरकेजी काॅलेज सीतामढ़ी, आरएन काॅलेज हाजीपुर, डीसी काॅलेज हाजीपुर, महर्षि मेही हाेमियाेपैथी काॅलेज कटिहार, केएन हाेमियाेपैथी काॅलेज भागलपुर, डाॅ वाइएसएचएम हाेमियाेपैथी काॅलेज दरभंगा, एमकेएच काॅलेज सीवान, डाॅ आरबीएस हाेमियाेपैथी काॅलेज गया, श्री माेती सिंह आयुर्वेद काॅलेज छपरा, जीडी हाेमियाेपैथी मेडिकल काॅलेज पटना, मगध हाेमियाेपैथी काॅलेज बिहार शरीफ और बीएनएम हाेमियाेपैथी काॅलेज सहरसा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें