गोशाला बनी वृंदावन, फूलों से खेली होली
गोशाला बनी वृंदावन, फूलों से खेली होली
-कथा की पूर्णाहति से पहले रासलीला का मंचन-सिकंदरपुर गोशाला में हो रही कथा का समापन
-108 यजमानों से कराया गया पोथी का पूजनमुजफ्फरपुर.
सिकंदरपुर गोशाला परिसर में चल रही सात दिनों की भागवत कथा मंगलवार को समाप्त हुई. वृंदावन से आये आचार्य ब्रजेश महाराज ने कृष्ण व उनके सखा सुदामा की मित्रता पर चर्चा की. रास लीला भी हुई, जिसमें पंडाल में उपस्थित भक्त झूम उठे. ऐसा दृश्य था मानो गोशाला परिसर में वृंदावन उतर आया हो. इसके बाद फूलों की होली हुई, जिसमें भक्तों ने काफी आनंद लिया. कथा के समापन पर मंत्रोच्चारण के साथ हवन किया गया. इससे पूर्व वृंदावन से पधारे 108 आचार्यों ने 108 यजमानों के साथ श्रीमद्भागवत पोथी पूजन कराया. सभी यजमानों ने श्रीभागवत का पूजन किया. कथा के मुख्य यजमान मंजू सिंघानिया, पवन सिंघानिया, निकिता सिंघानिया, शुभम सिंघानिया, दीपिका सिंघानिया, राजेश अग्रवाल, नेहा खेतान, सुरेश खेतान, पुरूषोतम पोद्दार, श्रीकृष्ण मुरारी भरतिया, विवेक अग्रवाल, विनोद चौधरी, मनोज केजरीवाल, प्रमोद जाजोदिया, सुरेश मुंशी, वरुण अग्रवाल, गोपाल भरतिया, कन्हैया जालान, सौरव शाह व सज्जन शर्मा का मुख्य सहयोग रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है