आज सुबह उठ कर सबसे पहले अपना वोट दें
आज सुबह उठ कर सबसे पहले अपना वोट दें
प्रभात खबर के अभियान को लोगों ने दिया समर्थन, वोट देने की अपील मुजफ्फरपुर. मतदाताओं को वोटिंग के प्रति जागरूक करने के लिए प्रभात खबर की ओर से पिछले दो महीने से चल रहे अभियान को शहर के विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधियों ने अपना समर्थन दिया है. लोगों का कहना है कि इस जागरूकता अभियान का निश्चित तौर पर मुजफ्फरपुर के मतदान में फर्क पड़ेगा. यहां का वोटिंग प्रतिशत बढ़ेगा. इन लोगों ने सोमवार को सभी से मतदान की अपील की है. यहां उनकी अपील को साझा किया जा रहा है – मतदान हम सब का अधिकार, जरूर करें मतदान हम सब का मौलिक अधिकार है और नैतिक दायित्व भी. जब हम इस देश के नागरिक हैं तो हमें निश्चित तौर पर वोट देना चाहिये. जब हम वोट नहीं देंगे तो किसी प्रत्याशी या सरकार की आलोचना का हक नहीं बनेगा. हम सभी को चाहिये कि सोमवार को घरों से निकलें और सबसे पहले बूथ पर जाकर अपना वोट दें. हमारा एक-एक वोट कीमती है. इससे देश का निर्माण होगा. – डॉ देवव्रत अकेला, साहित्यकार व्यवसायी व उद्यमी सबसे पहले दें वोट वोट करना हम सभी का फर्ज है. प्रभात खबर के अभियान की तरह हम लोगों ने भी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया है. सभी व्यवसायी बंधुओं से अपील की गयी है कि वे अपना वोट जरूर दें. अपने सोच-विचार से और अपनी पसंद के प्रत्याशी को वोट दें. आप सभी के वोट से ही क्षेत्र व देश का भविष्य तय होना है, इसलिए वोटिंग से नहीं चूकें. – श्याम सुंदर भीमसेरिया, अध्यक्ष, चैंबर ऑफ कॉमर्स वोटिंग से ही होगा क्षेत्र का विकास वोट करना हम सभी का अधिकार है. हमें इसमें जरूर भाग लेना चाहिये. हम वोट करेंगे तभी हमारे क्षेत्र का विकास होगा. हमारे वोट से ही अच्छे प्रतिनिधि चुन कर आयेंगे. हम सभी का वोट कीमती है. हमारे एक-एक वोट से देश की तकदीर तय होनी है. हमलोगों को निश्चित तौर पर वोट देना चाहिये. प्रबुद्ध वर्ग घर से बाहर निकलकर मतदान जरूर करें. यह देश के लिए जरूरी है. – डॉ महेंद्र मधुकर, वरीय साहित्यकार वोट से ही चुने जायेंगे अच्छे प्रतिनिधि हमारे वोट से ही किसी प्रत्याशी का चुनाव होना है. जब हम सभी वोट नहीं करेंगे तो अच्छे प्रत्याशी का चुनाव नहीं हो पायेगा. इसलिए हम सभी को चाहिये कि हमलोग वोट करें और अच्छे प्रत्याशी के चुनाव में अपनी भागीदारी दें. जब तक हम वोट नहीं करेंगे, देश का विकास संभव नहीं है. हमलोगों को अपना वोट जरूर करना चाहिये, इससे अच्छे प्रत्याशी का चुनाव होगा. – दिलीप कुमार, चेयरमैन, बाजार समिति व्यवसायी संघ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है