15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठंड में जरूरतमंदों का जीवन बचा रही नेकी की दीवार

जिला स्कूल पर नेकी की दीवार जरूरतमंदों को ठंड से बचा रही है.

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरजिला स्कूल के आश्रय स्थल पर नेकी की दीवार जरूरतमंदों को ठंड से बचा रही है. यहाॅं टंगे कपड़ों से ऐसे लोगों का गुजारा हो रहा है, जिनके पास इस ठंड से बचने के लिए तन पर कपड़े नहीं है. यहां रोज आसपास के लोग अपने पुराने कपड़े टांग जाते हैं, जिसके सहारे असहाय लोग सर्द मौसम से अपने शरीर की रक्षा करते हैं. नेकी की इस दीवार का उद्घाटन दो महीने पूर्व गांधी जयंती पर मेयर निर्मला साहू ने किया था. इस दौरान नगर आयुक्त विक्रम वीरकर ने कपड़ा दान करते हुए वहां मौजूद अफसर, कर्मी व अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित किया था. इसके बाद से लोग कपड़े दीवार पर टांग देते हैं, जिससे जरूरतमंद लोग उन्हें मुफ्त में ले सकें.

इसका मुख्य उद्देश्य संसाधनों को साझा करके जरूरतमंदों की मदद करना व समाज में सहयोग की भावना को मजबूत करना है. कई समाजसेवी संगठन भी इस काम में आगे आये हैं और लोगों को इसके लिए प्रेरित कर रहे हैं. इस पहल से यहां शर्ट, पैंट, जैकेट, कोट, बंडी सहित अन्य कपड़े टाॅंग दे रहे हैं. आश्रय स्थल में ठहरने वाले लोगों के अलावा अन्य जरूतमंद भी यहां आकर कपड़े प्राप्त करते हैं. ठंड बढ़ने के साथ यहाॅं कपड़े दान करने वालों की तादाद भी बढ़ी है. इसके अलावा पुरानी बाजार में भी कुछ युवाओं ने नेकी की दीवार शुरू की है. यहॉं भी पुराने कपड़े टाॅंगने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है.

प्रभात अपीलकपड़े दान करें, दूसरों का जीवन बचायें

प्रभात खबर भी लोगों से अपील करता है कि वे पुराने कपड़े फेंकें नहीं, उसे नेकी की दीवार पर टाॅंग दें. इससे जरूरतमंद लोगों को ठंड से राहत मिलेगी. जनहित में किये गये आपके इस कार्य से कई ऐसे लोगों का जीवन बचाया जा सकेगा, जिनके पास ठंड से बचने के लिए पर्याप्त कपड़े नहीं हैं. सर्द रात में ठंड से ठिठुरते लोगों के लिए आपके दान किये कपड़े मदद कर सकते हैं. सामाजिक सरोकार से जुड़ा अखबार आप सभी से यह अपील करता है कि खुद तो नेकी की दीवार पर कपड़ा टॉंगे ही, दूसरों को भी प्रेरित करें. आपके इस प्रयास से शहर के लोग प्रोत्साहित होंगे और हम अपने शहर के ऐसे लोगों की जीवन रक्षा कर पायेंगे, जिनके पास ठंड से बचने का कोई साधन नहीं है.

वर्जन

नेकी की दीवार का उद्देश्य जरूरतमंदों की मदद करना और समाज में परोपकार की भावना को बढ़ावा देना है. यहां दान किये कपड़ों से जरूरतमंदों की जीवन रक्षा हो सकेगी. हमारे इस प्रयास से लोगों का जीवन बचेगा. यह नेक कार्य है. सामाजिक सहभागिता से ही हम लोगों की सहायता कर सकते हैं. इसके लिए समाज के सभी वर्गों को आगे आना चाहिये.

– निर्मला साहू, मेयर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें