11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेपाल बॉर्डर से 3 लाख का वांटेड अपराधी चुन्नू ठाकुर गिरफ्तार, भेजा गया जेल, पत्नी भी पुलिस हिरासत में

रक्सौल-नेपाल सीमा क्षेत्र से मुजफ्फरपुर पुलिस की वांटेड लिस्ट में शामिल चुन्नू ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया गया है. चुन्नू ठाकुर पर तीन लाख का इनाम घोषित था. पुलिस ने चुन्नू ठाकुर की पत्नी को भी हिरासत में लिया है.

नेपाल-रक्सौल बॉर्डर से गिरफ्तार शातिर इनामी अपराधी राकेश कुमार उर्फ चुन्नू ठाकुर को पुलिस ने रविवार को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है. चुन्नू ठाकुर पर 32 से अधिक मामले दर्ज हैं. वह मुजफ्फरपुर पुलिस के टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल है. चुन्नू ठाकुर के घर से पुलिस ने कई हथियार भी बरामद किये, जिसके बाद उसकी पत्नी को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इस संबंध में एसएसपी राकेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी.

चुन्नू ठाकुर की पत्नी को भी भेजा जा सकता है जेल

एसएसपी ने बताया कि चुन्नू ठाकुर को रविवार की सुबह रक्सौल-नेपाल सीमा क्षेत्र से पकड़ा गया. इसके बाद सिटी एएसपी भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में डीएसपी साइबर और कई थाने की पुलिस चुन्नू ठाकुर के गन्नीपुर स्थित आवास पर पहुंची. यहां करीब पांच घंटे तक घर की तलाशी ली गयी. घर से एक स्वचालित पिस्तौल और चार कारतूस और अन्य सामान बरामद होने के बाद उनकी पत्नी किरण वंदना को भी हिरासत में लिया गया है. एसएसपी ने बताया कि पुलिस किरण वंदना से पूछताछ कर रही है. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जा सकता है.

चुन्नू ठाकुर पर दर्ज हैं 32 मामले

एसएसपी ने बताया कि चुन्नू ठाकुर पर हत्या, आर्म्स एक्ट और लूट के कुल 32 मामले दर्ज हैं. इनमें हत्या के चार मामलों में चुन्नू ठाकुर वांछित थे. पुलिस कई वर्षों से इनकी तलाश कर रही थी. पुलिस की विशेष टीम मोबाइल सर्विलांस के माध्यम से इनपर नजर रखी हुइ थी. इसी ने नेपाल में चुन्नू ठाकुर के होने की सूचना पर एसटीएफ, बगहा और मुजफ्फरपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई की. इस दौरान चुन्नू ठाकुर को दबाेच लिया गया.

चुन्नू ठाकुर पर घोषित था तीन लाख का इनाम

पूछताछ के दौरान चुन्नू ठाकुर ने कई कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. एसएसपी ने बताया कि घर से अवैध हथियार मिलने पर अलग से एक प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. चुन्नू ठाकुर मुजफ्फरपुर पुलिस की टॉप-10 सक्रिय अपराधियों की सूची में शामिल था. इसपर तीन लाख रुपये का इनाम भी घोषित था.

इन थानों में चुन्नू ठाकुर पर दर्ज हैं मामले

एसएसपी ने बताया कि शराब की तस्करी में भी चुन्नू ठाकुर का नाम लगातार आ रहा था. चुन्नू ठाकुर पर अहियापुर थाने में 2021 में मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था. 2019 में अहियापुर थाना क्षेत्र में आर्म्स एक्ट, 2019 में बंजरिया थाने में आर्म्स एक्ट, उत्तर प्रदेश के फरह थाना क्षेत्र में हत्या, विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में 1991 और 1992 में लूट का मुकदमा, 1987 में काजी मोहम्मदपुर थान क्षेत्र में आर्म्स एक्ट, 1990 में काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में मारपीट और हमला करने का मामला दर्ज है. इसके अतिरिक्त कांटी थाना क्षेत्र में उत्पाद अधिनियम, सदर थाना, महिला थाना, मिठनपुरा थाना, नगर थाना, अहियापुर थाना, सरैया थाना में लूट, हत्या व आर्म्स एक्ट के अलग-अलग मामलों में प्राथमिकी दर्ज है.

Also Read : 10,000 रुपये के लिए हुआ झगड़ा, मजदूर ने हथौड़े से मारकर कर दी मालिक की हत्या

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें