स्टेशन पर 24 घंटे भीड़ की निगरानी के लिए बनेगा वाॅर रूम
स्टेशन पर 24 घंटे भीड़ की निगरानी के लिए बनेगा वाॅर रूम
पूर्व मध्य रेल के जीएम ने की उच्च स्तरीय बैठकक्राउड कंट्रोल के लिए दिये गये निर्देश
मुजफ्फरपुर.
जंक्शन पर भीड़ की निगरानी के लिए वाॅर रूम बनेगा. इस वाॅर रूम से स्टेशनों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को भी जोड़ा जायेगा. इसी से स्टेशन पर चौतरफा निगरानी रखी जायेगी. पूर्व मध्य रेल के जीएम छत्रसाल सिंह ने मुख्यालय हाजीपुर में अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. जिसमें दिवाली व छठ पर्व के दौरान यात्री सुविधा व सुरक्षा तैयारियों को लेकर इस संदर्भ में निर्देश दिये गये. क्राउड मैनेजमेंट को लेकर यात्रियों को ट्रेनों की प्रतीक्षा के लिए 6-7 नवंबर तक होल्डिंग एरिया बना लेने को कहा गया. जिससे प्लेटफॉर्म पर एक साथ अधिक भीड़ न हो पाये व अपने ट्रेन के समयानुसार ही प्लेटफॉर्म पर प्रवेश कराया जाये. इसके साथ ही जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त टिकट काउंटर खोलने, पूछताछ कार्यालय के कर्मचारियों को ट्रेनों के आवागमन से संबंधित अपडेट जानकारी के साथ चौकस रहने की बात कही गयी. उन्होंने कहा कि नियमित आधार पर ट्रेनों के आगमन व खुलने की घोषणाएं सुनिश्चित करें.होल्डिंग एरिया से प्लेटफाॅर्म एक के लिए पहुंच पथ
जंक्शन पर छठ पूजा को लेकर भीड़ नियंत्रण के लिए पार्सल के निकट होल्डिंग एरिया के लिए जगह चिह्नित की गयी है. वहीं होल्डिंग एरिया से आसानी से यात्री प्लेटफॉर्म एक पर पहुंच सकें, इसके लिए अस्थायी तौर पर नया रास्ता बनाया जा रहा है. मंगलवार को पार्सल भवन से सटी खाली जगह पर पड़े मलबे व निर्माण सामग्री को जेसीबी से हटा कर रास्ता तैयार करने का काम शुरू कर दिया गया है. जिससे ट्रेन के अनाउंसमेंट के बाद प्लेटफॉर्म तक पहुंचने के दौरान अधिक भीड़ होने पर भी किसी प्रकार की अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न नहीं हो. दूसरी ओर चौतरफा निर्माण सामग्री को व्यवस्थित करना रेलवे के लिए चुनौती होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है