वार्ड पार्षद ने कारोबारी के सिर पर पिस्टल सटा दी गोली मारने की धमकी, गिरफ्तारी को रेड जारी
वार्ड पार्षद ने कारोबारी के सिर पर पिस्टल सटा दी गोली मारने की धमकी, गिरफ्तारी को रेड जारी
बिल्डिंग मटेरियल दुकानदार जितेंद्र कुमार ने सदर थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी
सदर व काजीमोहम्मदपुर थानेदार ने गिरफ्तारी को लेकर घर पर मारा छापा
संवाददाता, मुजफ्फरपुर
वार्ड – 10 के पार्षद अभिमन्यु चौहान ने गोबरसही चौक स्थित एक हार्डवेयर दुकान में घुसकर दुकानदार से जमकर मारपीट की. दुकानदार जितेंद्र कुमार के छोटे भाई शुभम कुमार के सिर पर अपनी लाइसेंसी पिस्टल सटा कर गोली मारने की धमकी दी. इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिला पुलिस की टीम एक्शन मोड में आ गयी है. वायरल वीडियो में स्पष्ट आवाज के साथ वार्ड पार्षद के द्वारा गाली- गलौज व मारपीट करने व पिस्टल कमर से निकाल कर कॉक करके माथे पर सटाकर गोली मारने की धमकी देने की आवाज फुटेज में कैद है. एसएसपी राकेश कुमार के निर्देश पर एएसपी टाउन भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में सदर व काजीमोहम्मदपुर थानेदार ने वार्ड पार्षद अभिमन्यु चौहान के मझौलिया रोड स्थित आवास समेत कई ठिकानों पर रेड मारी है. लेकिन, उसकी गिरफ्तारी देर शाम तक नहीं हो पायी है. एसएसपी का कहना है कि जल्द ही वार्ड पार्षद को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
वार्ड पार्षद की ओर से भी 50 हजार प्रतिमाह रंगदारी मांगने की करायी प्राथमिकी
सदर थाने में दूसरी प्राथमिकी मझौलिया रोड निवासी ध्रुव कुमार सिंह ने दर्ज करवायी है. इसमें बताया है कि उनका प्रतिष्ठान गोबरसही चौक पर चौहान ट्रेडर्स नाम से है. 16 सितंबर 2024 की रात्रि 11 बजे अपने घर से दुकान का मुआयना करने के लिए जा रहे थे. सीसीटीवी फुटेज देख रहे थे शक होने पर वह अपने मुंशी व अपने परिवार के लोगों के साथ वहां पर पहुंचे. देखा कि उनके दुकान के सामने कटर मशीन लेकर उनके दुकान का गेट काटने की कोशिश कर रहा था. जब वह पूछे कि तुम लोग क्या कर रहे हो तो वे लोग करते हुए धमकी देते हुए कहा कि तुम्हारा दुकान बंद करवा देंगे. शुभम कुमार व जितेंद्र कुमार ने उनके मुंशी को जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करके गाली- गलौज किया गया. धमकी दिया कि तुम्हे 50 हजार रुपये प्रति माह रंगदारी देना होगा. तुम्हारा दुकान किसी भी रात लूट कर चले जाएंगे. वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई तो सभी मौके से फरार हो गए. सभी लोगों को चेहरे से पहचान सकता हूं. मेरे दुकान पर कभी भी कोई घटना हो सकती है.
वार्ड पार्षद के पिस्टल का लाइसेंस किया जायेगा कैंसिल
एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि वार्ड पार्षद के पिस्टल के लाइसेंस को कैंसिल किया जायेगा. फिलहाल, उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम की रेड जारी है. पुलिस आर्म्स को जब्त करके लाइसेंस कैंसिलेशन को लेकर कार्रवाई करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है