पत्नी का इलाज कराने जा रहे वार्ड पार्षद को अपराधियों ने मारी गोली, जख्मी

सरैया थाना क्षेत्र के रेवा रोड में दोकरा पुल के समीप एक बाइक पर सवार दो हथियारबंद अपराधियों ने रोककर एक बाइक सवार को गोली मार दी और पुनः पीछे सरैया की तरफ भाग गये.

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2024 10:08 PM

रेवा रोड में गोपीनाथपुर दोकरा पुल के समीप दिया घटना को अंजाम पति को छोड़ देने की गुहार लगाती रही पत्नी, फिर भी मार दी गोली पार्षद जमीन के कारोबार से भी जुड़े हैं, चेन छीनने का प्रयास विफल प्रतिनिधि सरैया, थाना क्षेत्र में सोमवार की दोपहर एनएच-722 रेवा रोड में दोकरा पुल के समीप एक बाइक पर सवार दो हथियारबंद अपराधियों ने रोककर एक बाइक सवार को गोली मार दी और पुनः पीछे सरैया की तरफ भाग गये. जख्मी की पहचान थाना क्षेत्र के बासोकुंड निवासी आनंदी सिंह के छोटे पुत्र तथा सरैया नगर पंचायत के वार्ड-12 के पार्षद गौरीशंकर सिंह (44) के रूप में हुई है. गोली पेट के बायीं तरफ ऊपरी हिस्से को छूती हुई दूसरी तरफ निकल गयी. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग तथा परिजन जख्मी पार्षद को सीएचसी ले गये. वहां से स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. वहीं परिजन जिला मुख्यालय स्थित एक निजी अस्पताल में ले गये. वार्ड पार्षद के बड़े भाई व शिक्षक उमाशंकर सिंह ने बताया कि गौरीशंकर सिंह अपनी पत्नी का इलाज कराने बाइक से करजा थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव स्थित एक होमियोपैथिक चिकित्सक के यहां जा रहे थे. तभी रेवा रोड में गोपीनाथपुर दोकरा पुल के समीप एक बाइक पर सवार दो हथियारबंद अपराधियों ने ओवरटेक कर रोक दिया और पिस्टल तान दी़ यह देख पत्नी छोड़ देने की गुहार लगाने लगी़ बावजूद एक अपराधी बाइक से उतरकर गौरी शंकर सिंह पर गोली चला दी. उसके बाद चेन छीनने का प्रयास किया. लेकिन असफल रहे़ गोली पेट की बाईं तरफ बाहरी हिस्से को जख्मी करते हुए आरपार निकल गयी. सूचना पर पहुंचे परिजन और स्थानीय लोगों ने जख्मी को सीएचसी लाया, जहां से रेफर किये जाने के बाद एक निजी अस्पताल में इलाजरत हैं. उधर, घटना की सूचना पर प्रशिक्षु आइपीएस सह थानाप्रभारी कोटा किरण कुमार तथा एसडीपीओ कुमार चंदन घटनास्थल की छानबीन की. एसडीपीओ ने बताया कि रेवा रोड तथा आपपास के सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला जा रहा है. अनुसंधान जारी है. मामले में आवेदन मिलने के बाद ही घटना के कारणों का पता चल पायेगा. मालूम हो कि जख्मी वार्ड पार्षद राजनीति के साथ जमीन कारोबार से भी जुड़े हुए है.

Next Article

Exit mobile version