प्रतिनिधि, सरैया थाना क्षेत्र में एनएच 722 रेवा रोड में दोकड़ा पुल के समीप विगत सोमवार की दोपहर सरैया नगर पंचायत के वार्ड पार्षद और बासोकुंड निवासी गौरी शंकर सिंह (44) को गोली मार कर जख्मी कर देने के मामले में वार्ड पार्षद ने थाने में बुधवार को आवेदन दिया. आवेदन में बताया है कि 15 अप्रैल की दोपहर एक बजे अपनी पत्नी सविता देवी को डॉक्टर से दिखलाने के लिए अपने घर से बाइक से करजा के लिए बाइक से निकले थे. तभी लगभग डेढ़ बजे के आसपास दोकड़ा पुल के पास एक बाइक पर सवार दो हथियारबंद अपराधियों ने पीछे से ओवरटेक कर अचानक मेरी बाइक के आगे आकर लगा दिया जिससे असंतुलित होकर गिर गया. बाइक चला रहा युवक हेलमेट पहने हुए था. पीछे बैठा व्यक्ति उतरा और पिस्तौल निकाल कर मेरे ऊपर गोली चला दी. जख्मी अवस्था में सड़क किनारे जंगल झाड़ की तरफ जान बचाने के लिए भागने लगा. गोली मारने वाले ने भी पीछा किया. तभी गोली की आवाज सुनकर लोगों को आते देख दोनों वापस सरैया की तरफ पिस्तौल लहराते हुए भाग गये. ग्रामीणों एवं राहगीरों के सहयोग से सरैया सीएचसी लाया गया. वहां से एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. थाना प्रभारी प्रशाशिक्षु आइपीएस कोटा किरण कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. वहीं मामले में तकनीकी रूप से तहकीकात जारी है.
Advertisement
दोकड़ा पुल के पास वार्ड पार्षद को मारी थी गोली, प्राथमिकी दर्ज
दोकड़ा पुल के पास वार्ड पार्षद को मारी थी गोली, प्राथमिकी दर्ज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement