मुजफ्फरपुर. गोबरसही आनंद नगर मोहल्ले में रहनेवाले कुर्की जब्ती के वारंटी विशाल कुमार उर्फ रामबाबू राय को गिरफ्तार किया गया है. पत्नी को मेंटेनेंस नहीं देने व कोर्ट के आदेश की अवहेलना करने पर कुर्की-जब्ती का वारंट जारी किया गया था.सदर पुलिस ने इसी आधार पर आरोपी के ठिकाने पर छापेमारी कर उसे दबोच लिया. थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि आरोपी निजी कंपनी में मैनेजर है. गुरुवार को उसे कोर्ट में प्रस्तुत किया गया. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है