ब्रांच रोड पर वसूल रहा था टोल, विरोध करने पर दर्ज करा दी प्राथमिकी

ब्रांच रोड पर वसूल रहा था टोल, विरोध करने पर दर्ज करा दी प्राथमिकी

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 12:48 AM

छात्र राजद नेता चंदन यादव की शिकायत पर एसडीओ पूर्वी ने दिया जांच का निर्देश

प्रतिनिधि, गायघाट

एनएच 57 मैठी टोल प्लाजा के पास ब्रांच रोड पर गुजरने वाले वाहनों से जबरन टोल वसूला जा रहा है. जब इसका विरोध किया गया तो टोल प्लाजा के नये प्रबंधक ने थाने में ही विरोध करने वाले पर ही प्राथमिकी दर्ज करा दी. लगातार ग्रामीण सड़क पर बैरिकेडिंग कर अवैध वसूली करने, ग्रामीणों की आवाजाही को जबरन रोकने की शिकायत पर छात्र राजद नेता चंदन यादव ने एसडीएम पूर्वी से की. एसडीओ पूर्वी ने पूरे मामले में जांच का निर्देश दिया है. इस संबंध में कार्यपालक दंडाधिकारी अजय कुमार व अवर जिला परिवहन पदाधिकारी राजू कुमार से रिपोर्ट तलब की है. छात्र नेता ने अपने पत्र में लिखा है कि मैठी टोल प्लाजा के नये प्रबंधक द्वारा टॉल टैक्स के नाम पर स्थानीय थाना की मिलीभगत से ग्रामीण सड़क मैठी कट, बेरुआ कट व मैठी हनुमान मंदिर कट (पीडब्ल्यूडी सड़क) पर अवैध रूप से बैरिकेडिंग कर ग्रामीणों से जबरन टॉल टैक्स वसूला जा रहा है. ग्रामीणों द्वारा प्रबंधक से पूछे जाने पर ग्रामीणों को धमकाया जाता है. साथ ही थाना में प्राथमिकी भी दर्ज करा दी जाती है. चंदन यादव ने भारत राजपत्र की अधिसूचना संख्या-641 सेक्शन-17 का भी जिक्र किया है, जिसमें कहा गया है कि पथकर प्लाजा से भिन्न स्थान पर कोई अवरोधक यथास्थिति केन्द्र सरकार या निष्पादन पदाधिकारी के लिखित अनुमति के बिना संस्थापित नहीं किया जायेगा. इसके बावजूद प्रबंधक द्वारा बिना किसी लिखित आदेश के मनमानी कर ग्रामीणों को परेशान किया जा रहा है.

स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश

जानकारी हो कि करीब दो माह पूर्व बेरुआ के ग्रामीणों ने ग्रामीण सड़क पर बैरिकेडिंग लगाने का विरोध किया तो वहां के ग्रामीणों पर भी नये प्रबंधक द्वारा प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी और दो माह तक ग्रामीण सड़क पर से बैरिकेडिंग हटा ली गयी थी. फिर दोबारा 15 दिन पहले स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत से तीनों ग्रामीण सड़क बेरूआ कट, मैठी कट व हनुमान मंदिर मैठी कट पर बैरिकेडिंग लगा दी. इसका विरोध सर्फुद्दीनपुर निवासी सिद्धार्थ राज ने किया तो उसे गायघाट थानाध्यक्ष उमाकांत सिंह द्वारा फोन पर धमकी दी गयी, जिसका ऑडियो वायरल है. हालांकि वायरल ऑडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. उसके बाद सिद्धार्थ राज पर प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी. स्थानीय ग्रामीणों इस बात को लेकर काफी आक्रोश है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version