::: 05 एचपी क्षमता वाला बोरिंग के फेल होने के कारण गहराया है जल संकट, स्मार्ट सिटी की एजेंसी ने पाइपलाइन को भी किया है क्षतिग्रस्त
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
शहरी क्षेत्र में तेजी से गिरते भू-जल स्तर के बीच नगर निगम का सबमर्सिबल भी फेल होने लगा है. इससे जल संकट की समस्या बढ़ गयी है. वार्ड नंबर 06 के सोनार पट्टी में लगे 05 एचपी क्षमता वाला सबमर्सिबल फेल कर गया है. चार दिनों से यह पंप बंद है. इससे वार्ड नंबर 06 के सोनार पट्टी, रविदास मोहल्ला, अवध बिहारी लेन, नीलकंठ चौक, सिया मस्जिद टोला, इकबाल हसन रोड आदि मोहल्ले में पानी सप्लाई बाधित हो गया है. पार्षद जफिर फरियादी ने बताया कि बीस दिनों से मोटर में खराबी थी. शिकायत की गयी. तब चार दिन पहले बोरिंग के अंदर से मोटर को निकाल बनाने के नाम पर निगम ले गया. लेकिन, अब तक उसे लगाया नहीं गया है. दूसरी तरफ, नीलकंठ चौक से नाका चौक तक स्मार्ट सिटी से बन रहे सड़क व नाला निर्माण के कारण नल-जल के पाइपलाइन को पूरी तरह से खोद कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. इस कारण पानी की सप्लाई वार्ड नंबर 6 में प्रभावित हो गया है. इससे इस भीषण गर्मी व तपती धूप में जल संकट गहरा गया है.बॉक्स ::: आदर्श लोक कॉलोनी में तीन दिनों से बर्बाद हो रहा पानी
वार्ड नंबर 46 के रामबाग चौरी आदर्श लोक कॉलोनी में बीते तीन दिनों से नल-जल का पाइपलाइन ही फूट गया है. इससे पानी की बर्बादी हो रही है. जब-जब मोटर चलता है. पानी बहते रहता है. स्थानीय लाेगाें की शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं है. इसके अलावा माड़ीपुर बटलर रोड में भी कृष्ण मंदिर के सामने सड़क पर नाला किनारे पानी का पाइपलाइन क्षतिग्रस्त है. इससे नाले के अंदर पानी बहते रहता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है