रक्सा में बांध टूटने के चौथे दिन पानी का बहाव रुका, काम तेज

मड़वन प्रखंड के रक्सा में बांध टूटने के चौथे दिन रविवार को पानी का बहाव पूरी तरह बंद हो गया़ बोरे में मिट्टी रख बांध बांधने का काम युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है़

By Prabhat Khabar News Desk | August 4, 2024 10:31 PM

बांध बांधने का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा, अधिकारी कर रहे कैंप प्रतिनिधि, मड़वन प्रखंड के रक्सा में बांध टूटने के चौथे दिन रविवार को पानी का बहाव पूरी तरह बंद हो गया़ बोरे में मिट्टी रख बांध बांधने का काम युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है़ मौके पर कैम्प कर रही बीडीओ अर्चना कुमारी व सीओ ममता कुमारी ने बताया कि पानी का बहाव पूरी तरह रुक गया है़ जिस वार्ड में पानी है, वहां से निकासी की व्यवस्था के लिए अन्य जगहों के पुल-पुलिया को खोलवाकर पानी निकासी करवायी जा रही है़ इधर, रविवार को भी सामुदायिक किचन में करीब छह सौ लोगों को खाना खिलाया गया़ बीडीओ-सीओ की देखरेख में सामुदायिक किचन चल रहा है़ बीडीओ ने बताया कि खाने में किसी को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए प्रखंड के सभी विकास मित्रों को वहां प्रतिनियुक्ति की गयी है़ इधर, चारा डूब जाने से मवेशियों को काफी परेशानी हो रही है़ महिलाओं को खुले में शौच जाना पड़ रहा है़ लेकिन रविवार को चलंत शौचालय की व्यवस्था कर दी गयी़ रक्सा वार्ड-13, 14, 15 एवं 16 में पानी का स्तर कम गया है़ वहीं जीयन एवं महमदपुर सूबे के कुछ हिस्से में पानी फैलने से फसल बर्बाद हुई है़ हालांकि जीयन पंचायत के कुछ किसानों को इस पानी से धान की फसल को फायदा भी हुआ है़ वहीं पानी से हुई फसल बर्बादी का आकलन कृषि विभाग द्वारा कराया जा रहा है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version