स्मार्ट सिटी के नाला से नहीं निकल रहा पानी, शहर में जलजमाव
स्मार्ट सिटी के नाला से नहीं निकल रहा पानी, शहर में जलजमाव
::: एक घंटे की झमाझम बारिश से शहर में जलजमाव, सड़कें धंसी, कीचड़ व गड्ढे से व्यावसायिक मंडी छोटी सरैयागंज, इस्लामपुर व जवाहरलाल रोड में चलना मुश्किल
::: चैपमैन के समीप जलजमाव के कारण खुले नाले में पलटी स्कॉर्पियो, मॉनसून पूर्व की जा रही तैयारी पर भी सवाल
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
मौसम विभाग के अलर्ट के बाद गुरुवार की सुबह-सुबह लगभग एक घंटे तक झमाझम बारिश हुई. इससे गर्मी व शहर की सड़कों पर उड़ने वाले धूल से बेहाल लोगों को बड़ी राहत मिली है. लेकिन, शहर में चल रहे निर्माण कार्य व जगह-जगह खोदे गये गड्ढे के बीच जलजमाव हो जाने से स्थिति नारकीय हो गयी है. जगह-जगह पानी जमा हो गया है. व्यावसायिक मंडी सरैयागंज टावर, छोटी सरैयागंज, इस्लामपुर व जवाहरलाल रोड में जगह-जगह मिट्टी के धंसने से सड़क पर गड्ढा हो गया है. सदर अस्पताल रोड के साथ माड़ीपुर रोड भी कई जगहों पर धंस गया है. स्टेशन रोड में धर्मशाला चौक के समीप पानी जमा हो गया. जबकि, यहां पर हाल ही में एक से दूसरे नाला को जोड़ते हुए स्टेशन रोड में बड़ा कल्वर्ट बनाया गया है, जिससे पानी की निकासी कटही पुल, रेलवे ट्रैक आउटलेट से होते हुए फरदो नहर की ओर होना है. शहर के पूर्वी इलाके की बात करें तो मिठनपुरा क्लब रोड से सटे वीसी लेन, मदनानी गली के अलावा हाथी चौक, चैपमैन और लेप्रोसी मिशन रोड से सटे बावन बीघा सहित आसपास के कई मोहल्ले में घुटने भर से ज्यादा पानी जमा हो गया है. भगवानपुर-बैरिया रोड से सटे बीबीगंज मोहल्ले में भी नाला के ब्लॉक होने के कारण पानी जमा हो गया है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. नगर निगम प्रशासन का दावा है कि पानी की निकासी करा दी गयी है. मॉनसून की चल रही तैयारी के बीच यह पहली बारिश थी. निर्माण के कारण कई जगहों पर नाला व आउटलेट जाम था, उसे खोल दिया गया है. लगभग सभी जगहों से पानी की निकासी हो गयी है.बॉक्स ::: कंपनीबाग रोड में पेड़ उखड़ कर सड़क पर गिरा, दो घंटे तक आवागमन रहा बाधित
कंपनीबाग रोड में डीएम आवास से कुछ दूरी पर एक तेज हवा व बारिश के कारण एक पेड़ उखड़ कर सड़क पर गिर गया. इससे बिजली का तार सहित स्मार्ट सिटी से लगे रंग बिरंगी डेकोरेटिव लाइट क्षतिग्रस्त हो गया है. बिजली तार भी टूट गया. इससे लगभग दो घंटे तक आवागमन के साथ बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी. नगर निगम व बिजली कंपनी को जैसे ही इसकी जानकारी मिली. युद्ध स्तर पर कार्य शुरू करते हुए सड़क से पेड़ को हटाने के साथ बिजली आपूर्ति को सुचारू कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है