नहीं निकल रहा मोहल्ले से पानी, जेसीबी से निकाले जा रहे फंसे वाहन
मुजफ्फरपुर : बेला औद्योगिक क्षेत्र से नगर निगम ने पानी निकालने का काफी प्रयास किया. पटना से उच्च हॉर्स पावर की मशीन मंगा कर लगायी गयी, लेकिन औद्योगिक क्षेत्र से पानी नहीं निकल पाया. पानी निकालने के चक्कर में निगम ने बेला इलाके के कई मोहल्लों को औद्योगिक क्षेत्र के निकलनेवाले पानी से जलमग्न कर दिया है.
मुजफ्फरपुर : बेला औद्योगिक क्षेत्र से नगर निगम ने पानी निकालने का काफी प्रयास किया. पटना से उच्च हॉर्स पावर की मशीन मंगा कर लगायी गयी, लेकिन औद्योगिक क्षेत्र से पानी नहीं निकल पाया. पानी निकालने के चक्कर में निगम ने बेला इलाके के कई मोहल्लों को औद्योगिक क्षेत्र के निकलनेवाले पानी से जलमग्न कर दिया है.
एक माह से भीषण जलजमाव
एक माह से भीषण जलजमाव से बेला बड़ चौक और मधुबिहार के लोग जूझ रहे हैं. उन्हें घर से वाहन निकालने में जेसीबी की मदद लेनी पड़ रही है. मोहल्ले के लोगों का कहना है कि अगर कोई बीमार पड़ जाये, तो उसे अस्पताल ले जाने पर भी संकट है. मधुबिहार कॉलोनी में रहने वाले इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक सुमन कुमार बताते हैं कि नगर निगम और स्थानीय वार्ड पार्षद के पास गुहार लगा कर लोग थक चुके हैं. कई बार जेसीबी को 15-15 सौ रुपये देकर उनकी मदद से गाड़ी निकालनी पड़ी है.
बीबीगंज, बालूघाट, चंद्रलोक व पड़ाव पोखर से पानी निकालना मुश्किल
मुजफ्फरपुर के बीबीगंज, बालूघाट, सिकंदरपुर का इलाका, चंद्रलोक चौक या फिर पड़ाव पोखर से सादपुरा और मिठनपुरा चौक से पानी टंकी एरिया में जमा बारिश के पानी से निगम प्रशासन का नींद हराम है. मंत्री सुरेश शर्मा का दबाव व विभागीय सख्ती के कारण निगम के अधिकारी इन एरिया में जमा पानी को निकालने के लिए रात-दिन नये-नये प्रयोग कर रहे हैं. इसके अलावा निगम प्रशासन ने शहर से सटे पंचायत के मुहल्ले में जाकर कई जगहों से अतिक्रमण भी हटाया, लेकिन निगम प्रशासन की हर तरह की कोशिश नाकाम दिख रही है.
बीमारी फैलने की आशंका बढ़ गयी है
अब जलजमाव वाले इलाके में बीमारी फैलने की आशंका बढ़ गयी है. लगातार डेढ़ महीने से पानी जमा होने से उससे बदबू निकलने लगी है. लोगों का आक्रोश शांत करने के लिए निगम के अधिकारी प्रतिदिन एक बार इन मुहल्ले का दौरा जरूर कर रहे हैं, लेकिन चूना, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराने के अलावा ये अधिकारी कुछ भी नहीं कर पा रहे हैं. हालांकि, सोमवार को बीबीगंज इलाके के दौरा पर पहुंचे अपर नगर आयुक्त विशाल आनंद मुहल्ले के लोगों से वादा कर लौटे हैं कि अगर बारिश नहीं हुई, तो दो दिनों में हर हाल में उनकी समस्या का समाधान कर देंगे.
posted by ashish jha