25.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औराई में बागमती नदी का जलस्तर बढ़ा, दोनों चचरी पुल ध्वस्त

औराई प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली बागमती नदी के जलस्तर में गुरुवार की सुबह से तेजी से वृद्धि होने लगी, जिससे अतरार घाट व मधुबन प्रताप में करीब 200 मीटर में बना चचरी पुल ध्वस्त हो गया़

नदी के उत्तर की पंचायतों से मुजफ्फरपुर जाने में 28 की जगह पर 50 किमी दूरी तय करनी पड़ेगी दक्षिणी पंचायतों से प्रखंड मुख्यालय आने के लिए छह की जगह 30 से 35 किमी दूरी तय करनी होगी जलस्तर बढ़ने से एक दर्जन गांवों के लोगों को आने-जाने में होने लगी समस्या प्रतिनिधि, औराई (मुजफ्फरपुर) प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली बागमती नदी के जलस्तर में गुरुवार की सुबह से तेजी से वृद्धि होने लगी, जिससे अतरार घाट व मधुबन प्रताप में करीब 200 मीटर में बना चचरी पुल ध्वस्त हो गया़ इससे करीब एक दर्जन गांवों के लोगों को आवागमन में समस्या उत्पन्न हो गयी है़ बागमती बांध के अंदर स्थित विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों में जाने वाले शिक्षक किसी तरह नाव के सहारे विद्यालय पहुंचे. वहीं चचरी पुल ध्वस्त होने से बाइक व पैदल जाने वालों को भी परेशानी होगी. इससे प्रखंड की अतरार, अमनौर, महेश्वारा, सहिलाबल्ली, सरहंचिया, भदई, बसंत समेत करीब एक दर्जन पंचायतों के लोगों को अब प्रखंड मुख्यालय आने के लिए अब छह की जगह 30 से 35 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ेगी. वहीं बागमती के उत्तरी दिशा में स्थित औराई, नयागांव, बभनगामा, रतवारा पश्चिमी, पूर्वी, भलूरा, रामपुर, सिमरी समेत एक दर्जन पंचायत के लोगों को मुजफ्फरपुर जिला मुख्यालय जाने के लिए 28 किलोमीटर के स्थान पर 50 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ेगी. वहीं दूसरी ओर बागमती नदी की धारा में बढ़ोतरी होने से विस्थापित भवागामा पश्चिम, महुआरा, चैनपुर, बाड़ा खुर्द, बाड़ा बुजुर्ग, हरनी टोला, तरबन्ना, चहुंटा कश्मिरी टोला के विस्थापित दर्जनों परिवार डरे-सहमे नजर आये. विस्थापित परिवारों ने कहा कि सरकार अब तक न पुनर्वास की व्यवस्था की है और न ही मुआवजा दिया गया है़ इस कारण बांध के अंदर जिल्लत भरी जिंदगी जीने को विवश हैं. सीओ गौतम कुमार सिंह ने बताया कि देर शाम से जलस्तर में कमी आने लगी है़ प्रशासन हर स्थिति से निबटने के लिए नजर रख रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें