बूढ़ी गंडक सहित 57 रेल पुल पर वाटर लेवल मॉनिटरिंग सिस्टम से निगरानी

जलस्तर की निगरानी की जा रही

By Prabhat Khabar News Desk | July 9, 2024 8:41 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर पूर्व मध्य रेल की ओर से सुरक्षित रेल परिचालन को लेकर बूढ़ी गंडक सहित अन्य नदियों पर बने रेल पुलों पर वाटर लेवल मॉनिटरिंग सिस्टम लगाये गये हैं. इस सिस्टम से जलस्तर की निगरानी की जा रही है. इस तकनीक से एसएमएस के माध्यम से संबंधित अधिकारी को वाटर लेवल की जानकारी मिल जाती है. मॉनसून के दौरान अलग-अलग रेलखंड पर 57 अहम रेल पुलों पर वाटर लेवल मॉनिटरिंग सिस्टम लगा है. सोनपुर मंडल के हाजीपुर-सोनपुर के मध्य गंडक नदी पर बने पुल सं.-78 एवं शीतलपुर-दीघवारा के मध्य पुल सं.-19, बरौनी-कटिहार रेलखंड के मध्य कोसी नदी पर बने पुल सं.-10, बुढ़ी गंडक नदी पर बने पुल सं.-16 के साथ समस्तीपुर मंडल के समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड के मध्य बूढ़ी गंडक नदी पर बने पुल सं.-01, बागमती नदी पर बने पुल सं.-16, सीतामढ़ी-रक्सौल रेलखंड के मध्य बागमती नदी पर बने पुल सं.-89, मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी रेलखंड के बीच बूढ़ी गंडक नदी पर बने पुल सं.-12, बागमती नदी पर बने पुल सं.-47 की निगरानी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version