बागमती व लखनदेई नदी का जलस्तर बढ़ा, चचरी पुल बहा
बागमती व लखनदेई नदी का जलस्तर बढ़ा, चचरी पुल बहा
दर्जनभर गांव बागमती के पानी से घिरा, नाव से आने-जाने को विवश लोग प्रतिनिधि, औराई नेपाल के जलग्रहण क्षेत्र के साथ ही इलाके में लगातार हो रही बारिश से बागमती व लखनदेई नदी का जलस्तर अचानक शनिवार को बढ़ गया़ इस कारण नदी की तेज धारा में बभनगामा पश्चिमी गांव में बना चचरी पुल बह गया, जिससे एक बार फिर से बभनगामा पश्चिमी, बाड़ा बुजुर्ग, महुआरा, बारा खुर्द, मधुबन प्रताप, राघोपुर, चैनपुर, राघोपुर, मधुबन प्रताप समेत करीब एक दर्जन गांव फिर से बागमती नदी के पानी से घिर गया है़ अब विस्थापित परिवारों के लिए नाव ही आवागमन का सहारा बचा है़ हालांकि शाम तक बागमती नदी का पानी उसकी उतरी और दक्षिणी दोनों उप धारा के साथ ही मुख्य धारा में किनारे तक ही सिमटा था़ मगर बढ़ोतरी जारी थी. स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस तरह जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है, देर रात तक गांव में बाढ़ का पानी घुस जाने की संभावना है. वहीं सीओ गौतम कुमार सिंह ने जिलाधिकारी के निर्देश पर बागमती तटबंध उत्तरी और दक्षिणी का निरीक्षण किया़ इस दौरान राजस्व कर्मचारी व संबंधित चौकीदारों को निर्देशित किया कि नाव पर क्षमता से अधिक लोगों को नहीं बैठाए़ं तटबंध पर भी कड़ी नजर रखी जाये़ साथ ही निचले इलाके के लोग जलस्तर बढ़ने के साथ ही ऊंचे स्थान पर चले जाए़ं तमाम नदी घाटों पर चौकीदारों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. ——————————— कटरा ::
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है