प्रतिनिधि, कटरा बागमती नदी के जलस्तर में कमी होने से सोमवार को लोगों को राहत मिली. पीपा पुल से सभी वाहनों का परिचालन शुरू कर दिया गया है. वहीं लखनदेई नदी के जलस्तर में आंशिक कमी होने के बाद भी खंगुराडीह, पहसौल, बंधपुरा सहित अन्य पंचायतों की स्थिति जस की तस है. बंधपुरा निवासी समाजसेवी नंद किशोर यादव ने कहा कि नदी के जलस्तर में कमी नहीं आने से लोगों की समस्या बरकरार है. प्रशासन से अविलंब बाढ़ राहत की मांग की जायेगी. डुमरी खंगुराडीह सड़क व बंधपुरा तेहबारा सड़क पर जान जोखिम में डाल कर लोग यातायात करने को विवश हैं. सीओ मधुमिता कुमारी ने कहा कि बाढ़ प्रभावित लोगों की हरसंभव मदद की जायेगी. एसडीएम अमित कुमार प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर बाढ़ आपदा के कार्यों की जानकारी ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है