बागमती नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी, नये क्षेत्रों में फैला पानी

बागमती नदी के जल स्तर में वृद्धि जारी रहने से बाढ़ का पानी नये क्षेत्रों में प्रवेश करने लगा है. इससे लोगों में बाढ़ से होने वाले नुकसान की चिंता सताने लगी है़

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2024 9:50 PM

पीपा पुल के दोनों ओर सड़क पर लगभग दो फुट पानी का हो रहा बहाव दूसरे दिन भी प्रखंड मुख्यालय की 14 पंचायतों का सड़क संपर्क भंग रहा प्रतिनिधि, कटरा बागमती नदी के जल स्तर में वृद्धि जारी रहने से बाढ़ का पानी नये क्षेत्रों में प्रवेश करने लगा है. इससे लोगों में बाढ़ से होने वाले नुकसान की चिंता सताने लगी है़ बकुची निवासी धर्मेन्द्र कामती ने बताया कि कटरा स्थित पीपा पुल के दोनों ओर सड़क पर लगभग दो फुट से अधिक पानी का बहाव हो रहा है, जिस कारण शनिवार को दूसरे दिन भी प्रखंड मुख्यालय के उत्तरी हिस्से की 14 पंचायतों का सड़क संपर्क भंग रहा. बकुची, पतारी, नवादा, अंदामा गंगेया, कटरा, बर्री, भवानीपुर सहित अन्य गांवों के निचले हिस्से में बाढ़ का पानी फैल गया है. इससे लोगों को बाढ़ की चिंता सताने लगी है. बकुची निवासी हंसराज भगत ने कहा कि बाढ़ आने से सैकड़ों एकड़ में लगी सब्जी की खेती बर्बाद हो गयी है, जिससे किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. जेबीएसडी कॉलेज में घुसा पानी, शिक्षण कार्य बाधित जे बी एस डी कांलेज परिसर सहित नीचे के सभी क्लास रूम सहित कार्यालय में लगभग दो फुट पानी फैल जाने के कारण शिक्षण कार्य बाधित हो गया. प्रधान लिपिक राजीव कुमार ने कहा कि महाविद्यालय के डेस्क-बेंच सहित अन्य सामान को छत पर निर्मित शेड में सुरक्षित रखा जा रहा है. प्राचार्य ने कहा कि जब तक काॅलेज परिसर व कमरे से बाढ़ का पानी निकल नहीं जाता है, तब तक ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था करायी जायेगी. सीओ मधुमिता कुमारी ने कहा कि बाढ़ की तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रशासन किसी भी परिस्थिति से निपटने को तैयार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version