जलजमाव से दुर्गंध, आजिज लोगों ने किया हंगामा

जलजमाव से दुर्गंध, आजिज लोगों ने किया हंगामा

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 2:10 AM

ठहरा पानी बना संकट, चूना भठ्ठी रोड के लोगों का जीना हराम बारिश व नाला के पानी से एक हजार लोगों का परिवार है परेशान मुजफ्फरपुर. लंबे समय से हुआ जलजमाव दुर्गंध फैला रहा है. ऐसे में चूना भठ्ठी रोड के लोगों का जीना हराम हो गया है. आजिज लोगों ने हंगामा किया और नगर निगम व व्यवस्था के जिम्मेदार लोगों के प्रति नाराजगी जतायी. रविवार दोपहर दर्जन भर लोगों ने मेन रोड पर उतरकर अव्यवस्था के खिलाफ जमकर हंगामा किया. लोगों का कहना था कि बारिश व नाला का पानी सड़ कर काला हो चुका है. दो साल से यह समस्या बनी हुई है. हालत यह है कि बदबू के कारण मोहल्ले के लोग व राहगीरों का दम घुट रहा है. करीब एक हजार परिवार घरों में कैद हो गये हैं. हंगामे की सूचना मिलते ही डिप्टी मेयर डॉ मोनालिसा पहुंचीं. उन्होंने लोगों से बात की. फिर जूनियर इंजीनियर को फोन किया. लोगों ने कहा कि चलने लायक स्थिति हो जाये. इसलिए तत्काल पूरे रोड में मोहल्ले वालों की डिमांड पर राबिश गिरवाने को कहा. रोज गिरकर घायल हो रहे हैं स्कूली बच्चे मोहल्ले के सुनील चौधरी, रामू पंडित, उमेश, कौशल ठाकुर ने बताया कि बीएमपी 6 को यह रोड जोड़ती है. यहां कई बड़े स्कूल है. प्रतिदिन सैकड़ों बच्चे इस रोड से आते-जाते है, लेकिन जर्जर खतरनाक सड़क में लगे पानी के कारण गिर कर घायल हो रहे हैं. हर दिन दोपहिया व रिक्शा पलटना आम बात हो गयी है. मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. घर के छोटे बच्चे से लेकर बुजुर्ग बीमार हो रहे हैं. चलने के लिए नाला का स्लैब सहारा फिलहाल 300 मीटर में नाला का स्लैब ऊपर दिखता है. उसी स्लैब के सहारे लोग किसी तरह जरूरी सामान लेने घर से बाहर निकलते हैं. लोगों ने कहा कि जल्द समाधान नहीं हुआ तो आसपास के लोग गंभीर बीमारी की चपेट में आ जायेंगे. वहीं नगर निगम की सुस्ती के कारण किसी दिन कोई बड़ा हादसा हो सकता है. इसकी शिकायत भी कई बार की जा चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version