स्लुइस गेट खोलने से खेतों में फैला पानी, सौ एकड़ की फसल बर्बाद

स्लुइस गेट खोलने से खेतों में फैला पानी, सौ एकड़ की फसल बर्बाद

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 10:31 PM

बागमती परियोजना के बांध पर बना है स्लुइस गेट बर्री पंचायत के चौर में गेहूं की लहलहा रही फसल डूबी प्रतिनिधि, कटरा प्रखंड की बर्री पंचायत के चौर में असमय स्लुइस गेट खोलने से दर्जनों एकड़ में लगी गेहूं की फसल बर्बाद हो गयी है. बर्री निवासी पंसस विवेक कुमार ने कहा कि बसघट्टा पंचायत के बागमती परियोजना बांध पर निर्मित स्लुइस गेट खोल देने से लगभग सौ एकड़ जमीन में लगे गेहूं के खेत में पानी फैल गया, जिससे गेहूं की फसल बर्बाद हो गयी है. सीओ मधुमिता कुमारी ने मामले की जांच की जा रही है़ बताया गया है कि मछली पालन के लिए कुछ लोगों द्वारा पानी बांध कर रखा गया था, जिसे किसी ने खोल दिया गया है. मामले की जांच की जायेगी. दोषी व्यक्ति को चिन्हित कराकर कार्रवाई की जायेगी. पंसस ओमप्रकाश ने कहा कि सरकार से मुआवजा की मांग की जायेगी. प्रभावित किसान रामनारायण राय, हरित राय, गणेश राय, अनिल शर्मा, सियाराम राम, अरविंद राय, रामबाबू राय, रंजीत राय, दिलीप राय ने कहा कि ससमय पूर्व में स्लुइस गेट खोल कर पानी निकाल दिया गया रहता तो फसल बर्बाद नहीं होता. सरकार से मुआवजे की मांग की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version