17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्मार्ट सिटी : शुद्ध व ठंडा पानी देगी वाटर वेंडिंग मशीन, की गयी चालू

4.61 करोड़ रुपये खर्च कर लगायी गयी है वाटर वेंडिंग मशीन, पास में ही बायो टॉयलेट व बना है यात्री शेड

मुजफ्फरपुर . आखिरकार, छह महीने से डब्बा बन शहर के अलग-अलग 25 स्थानों पर लगी वाटर वेंडिंग मशीन को स्मार्ट सिटी कंपनी ने चालू कर दिया है. महापौर निर्मला साहू की लगी फटकार के बाद आनन-फानन में सभी वाटर वेंडिंग मशीन में बिजली का कनेक्शन जोड़ते हुए स्मार्ट सिटी की एजेंसी ने इसे बारी-बारी से चालू करना शुरू कर दिया है. मंगलवार को डीएम आवास के समीप इमलीचट्टी रोड, स्टेशन रोड, कंपनीबाग सहित कई जगहों पर इसे चालू कर दिया गया. इससे भीषण गर्मी व धूप में लोगों को शुद्ध ठंडा पानी मिलेगा. वाटर वेंडिंग मशीन के अंदर आरओ के साथ कूलिंग सिस्टम लगा है, जिससे पानी को प्यूरीफायर कर ठंडा करते हुए पीने के योग्य तैयार किया जा रहा है. बता दें कि 4.61 करोड़ रुपये की लागत से शहर के अलग-अलग 25 जगहों पर वाटर वेंडिंग मशीन लगाया गया है. जहां-जहां वाटर वेंडिंग मशीन लगा है. इसी के बगल में बायो टॉयलेट भी लगा है. कई जगहों पर यात्री शेड भी बनाया गया है. ताकि, धूप व गर्मी में ऑटो पकड़ने के लिए पब्लिक शेड में बैठ सके. लगभग छह महीने से इसे लगा छोड़ दिया गया था. पिछले दिनों जब महापौर निर्मला साहू ने सवाल-जवाब करते हुए अधिकारियों को फटकार लगायी. तब आनन-फानन में सभी वाटर वेंडिंग मशीन में बिजली व पानी का कनेक्शन जोड़ते हुए चालू कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें