Loading election data...

Muzaffarpur News : मौसम ने ली करवट, गर्मी से मिली राहत ; कई मोहल्ले में जलजमाव

Muzaffarpur News : मौसम ने ली करवट, गर्मी से मिली राहत ; कई मोहल्ले में जलजमाव

By Prabhat Khabar News Desk | August 22, 2024 11:56 PM
an image

Muzaffarpur News : आमगोला रोड, अंडीगोला, पक्की सराय, रामबाग रोड समेत कई सड़कों पर जलजमाव -32, 33 व 34 में मोहल्लावासी हुए परेशान, जल निकासी की व्यवस्था नहीं कर रहा निगम मुजफ्फरपुर. उमस भरी गर्मी के बीच मौसम के अचानक करवट लेने के बाद गुरुवार की दोपहर बाद झमाझम बारिश हुई. इससे शहर के कई हिस्से में जलजमाव की समस्या हो गयी है. मिठनपुरा, आमगोला, चंद्रलोक चौक, पंखाटोली के अलावा बूढ़ी गंडक नदी से सटे कई मोहल्ले में जलजमाव की भीषण समस्या हो गयी है.

Muzaffarpur News : तीन माह से नगर निगम को समस्या से निजात दिलाने के लिए अनुरोध कर रहे मोहल्लावासियों में भारी आक्रोश

वार्ड नंबर 44 के आजाद कॉलोनी में घुटने भर पानी जमा हो गया है. इससे मोहल्ले वासियों को काफी परेशानी हो रही है. अंडीगोला निवासी राजू साह ने कहा कि नाला की उड़ाही नहीं होने से बारिश का जमा पानी नहीं निकल पा रहा है. आमगोेला रोड में तमाम प्रयास के बाद भी नगर निगम जलजमाव होने से नहीं रोक पा रहा है. पहले से ही जलजमाव से प्रभावित वार्ड 32, 33 एवं 34 के एक दर्जन मोहल्ले में रहने वाले लोगों की पीड़ा और बढ़ गई है.

वार्ड 32 की पार्षद आरती राज ने बताया कि वार्ड स्थित मिल्की टोला, आनंद नगर, कामेश्वरी बिहार एवं मझौली धर्मदास में जल निकासी की सुविधा नहीं होने के कारण पहले से ही बारिश का पानी लगा था. गुरुवार को हुई बारिश से मोहल्लावासियों की परेशानी और बढ़ गई है. तीन माह से नगर निगम को समस्या से निजात दिलाने के लिए अनुरोध कर रहे है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. जलजमाव को लेकर मोहल्लावासियों में भारी आक्रोश है.

वार्ड 33 निवासी मो अंजार ने कहा कि नगर निगम पंपिंग सेट लगाकर जमा पानी को निकालता है, लेकिन यह पानी वार्ड 32 में जाता है. वहां के लोग पंपिंग सेट नहीं चलने देते है जिससे जलजमाव की समस्या लगातार बनी हुई है.

Exit mobile version