16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तैयारियां, दावे और स्पेशल ड्राइव सब फेल, डेढ़ घंटे की बारिश में डूबा मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर शहर में रविवार को डेढ़ घंटे की हुई बारिश में रोड, घर और दुकान के साथ अस्पताल, कार्यालय से लेकर जंक्शन तक पानी लग गया. ऐसा लग रहा था जैसे मुजफ्फरपुर कोई शहर नहीं दरिया है.

Waterlogging: मुजफ्फरपुर नगर निगम की बरसात पूर्व तैयारी और जलजमाव नहीं हो, इसको लेकर स्पेशल ड्राइव की रविवार को पोल खुल गयी. दोपहर के समय करीब डेढ़ घंटे की झमाझम बारिश के बाद शहर का अधिकांश इलाका पूरी तरह से डूब गया. धर्मशाला चौक से स्टेशन रोड में सड़क पर 2 से ढाई फीट पानी चल रहा था. आमगोला, मिठनपुरा व अमर सिनेमा रोड में घरों के साथ लोगों के दुकानों में लबालब पानी भर गया.

नगर निगम का पंप भी फेल हो गया

मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार दोपहर के समय 70 एमएम के करीब बारिश हुई. जिस वजह से चौतरफा गली-मोहल्ला से लेकर लोगों के घरों व किचेन में पानी पहुंच गया. समाहरणालय के आसपास लगभग सरकारी कार्यालय में भी पानी लगने से काफी परेशानी हुई. दूसरी ओर कई जगहों पर पानी निकासी के लिये लगा नगर निगम का पंप भी फेल हो गया है. इसके साथ ही जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या-1 पर छतरी में दरार आने से पूरे प्लेटफॉर्म पर यात्रियों को खड़ा होना मुश्किल हो गया.

सदर अस्पताल के वार्ड में लगा पानी

झमाझम बारिश के बाद सदर अस्पताल ही सबसे अधिक असुरक्षित हो गया. बारिश के पहले आधे घंटे में ही सदर अस्पताल का पूरा परिसर डूब गया. वहीं कुछ देर के बाद मरीज के वार्ड तक पानी पहुंच गया. जिसके कारण रविवार को ओपीडी में दिखाने आने वाले मरीजों के साथ वार्ड में मरीज व उनके परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

गाड़ियां बंद हुई तो गिरते-पड़ते फ्लाइओवर तक पहुंचे लोग

शहर में स्टेशन रोड व आमगोला रोड पानी से पूरी तरह डूबा हुआ था. बारिश कम होने के बाद जब लोग सड़कों पर निकले तो दोपहिया वाहनों के इंजन के ऊपर से पानी निकल रहा था. दोनों रोड में दो दर्जन से अधिक वाहन बीच में ही बंद हो गयी. किसी तरह लोग गाड़ी को खींच कर फ्लाइ ओवर तक लाये, गाड़ी को ठीक कराने के लिये मिस्त्री को बुलाना पड़ा.

ये भी पढ़ें: पटना में जलजमाव को लेकर नितिन नवीन ने बुलाई आपात बैठक, सभी अधिकारियों की छुट्टियां कर दी रद्द

जलजमाव से इन जगहों पर लगा पानी

  • अघोरिया बाजार से कलमबाग रोड
  • रामदयालु नगर रोड
  • आमगोला रोड
  • मोतीझील का इलाका
  • पक्की सराय, अमर सिनेमा रोड
  • मिठनपुरा व बेला इलाका
  • माड़ीपुर, ब्रह्मपुरा
  • राहुल नगर, बीबीगंज
  • बावनबीघा, पीएनटी रोड

ये भी पढ़ें: बिहार में गंगा-कोसी डेंजर लेवल के पार, कई गांवों का संपर्क टूटा, गांव से शहर तक फैला पानी

तीन दिनों तक होती रहेगी सामान्य बारिश

मौसम विभाग की ओर से बीते दिनों 48 घंटे अच्छी बारिश को लेकर अलर्ट किया गया था. आगे अब 14 अगस्त तक उत्तर बिहार के साथ मुजफ्फरपुर में हल्की बारिश होते रहने की संभावना है. रविवार को झमाझम बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार अधिकतम तापमान 32.5 दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 25.0 रहा.

ये भी देखें: बारिश में डूबा तेज प्रताप यादव का आवास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें