मरीन ड्राइव के चौड़ीकरण का रास्ता साफ, डीएम ने दी अनुमति

मरीन ड्राइव के चौड़ीकरण का रास्ता साफ, डीएम ने दी अनुमति

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2024 1:01 AM

मुजफ्फरपुर. सिकंदरपुर चौक से लक्ष्मी चौक तक मरीन ड्राइव के चौड़ीकरण का रास्ता साफ हो गया है. डीएम ने भूमि अधिग्रहण की स्वीकृति प्रदान कर दी है. भू-अर्जन की स्वीकृति के साथ उक्त भूमि का दर और मुआवजा निर्धारित करने के लिए अपर समाहर्ता, राजस्व की अध्यक्षता में छह सदस्यीय समिति का गठन किया गया है. इसमें उप विकास आयुक्त को सदस्य, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को सदस्य सचिव, डीसीएलआर पूर्वी, जिला अवर निबंधक और कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल संख्या-1 के सदस्य नामित किया गया है. इन सभी बिंदुओं पर जांच करते हुए रिपोर्ट देने को कहा है. इसके बाद अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. समाहर्ता ने कहा कि समिति द्वारा अधिसूचित भूमि और भूखंड का स्थल निरीक्षण किया जाएगा. मौजावार और ग्रामवार किस्म एवं वर्गीकरण कर अभिलेखबद्ध करेगी. अर्जनाधीन भूमि के बाजार मूल्य का निर्धारण भी गठित समिति के द्वारा किया जाएगा. उक्त बिंदुओं पर जांच करते हुए रिपोर्ट देने को कहा है. बता दें कि मौजा ब्रह्मपुरा में दो खेसरा का अधिग्रहण किया जाना है। इसमें कुल 0.009 और 0.0084 एकड़ भूमि का अधिग्रहण होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version