कटरा़ थाना क्षेत्र के शिशबारा में हनुमान आराधना यज्ञ का आयोजन किया गया. कलश स्थापित कर यज्ञकर्ता तेजेन्द्र सिंह ने पूजा-अर्चना की. प्रधान पुरोहित पवन मिश्र के नेतृत्व में पूजा की गयी. उन्होंने कहा कि आज के परिप्रेक्ष्य में श्री हनुमान जी के जीवन चरित्र से हमलोगों को सीख लेने की जरूरत है. उनके स्मरण मात्र से ही लोगों में बल, बुद्धि, ज्ञान, तपस्या, कर्मनिष्ठ, सेवाभाव व सहयोग की भावना प्रबल हो जाती है. इससे हमें सफल जीवन जीने की प्रेरणा मिलती है. मौके पर पंकज कुमार सिंह, नागेंद्र मिश्र, राम नरेश पासवान सहित अन्य लोगों ने सहयोग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है