चप्पल की माला पहनाकर सड़क पर घुमाया, तख्ती पर लिखवाया-मैं बहुत बड़ा चोर हूं
चप्पल की माला पहनाकर सड़क पर घुमाया, तख्ती पर लिखवाया-मैं बहुत बड़ा चोर हूं
-50 हजार लेकर भागा चालक तो मालिक ने खुद दी सजा-मिठनपुरा थाना क्षेत्र के खादी भंडार रोड का मामला
-वीडियो वायरल होने पर डीएसपी ने दिया जांच का आदेशमुजफ्फरपुर.
मालिक का 50 हजार रुपये लेकर भागा चालक जब पकड़ा गया तो उसके गले में चप्पल की माला व मैं बहुत बड़ा चोर हूं की तख्ती लटका कर सड़क पर घुमाया गया. यह सजा मिठनपुरा थाना से महज 200 मीटर दूर खादी भंडार रोड में दी गयी. सोमवार को सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा था. मामला संज्ञान में आने के बाद नगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वन सीमा देवी ने मिठनपुरा थानेदार को इस वीडियो का सत्यता कर कार्रवाई का आदेश दिया.कुछ भी बोलने पर गाल पर मार रहे थप्पड़
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि युवक के गले में चप्पल की माला व तख्ती लटकी है. उसके कुछ भी बोलने पर गाल पर थप्पड़ मारा जा रहा है. मामले को लेकर बताया जा रहा है कि खादी भंडार रोड का रहने वाला एक युवक एक भूसा के व्यापारी के यहां चालक की नौकरी करता था. वह दूसरे जिलों से भूसा लेकर पहुंचा था. वह पार्टी से रुपये वसूल कर व्यवसायी को भी देता था.
50 हजार रुपये लेकर भागा था
इस बीच चालक एक पार्टी से 50 हजार रुपये लेकर दिल्ली भाग गया. व्यापारी को पता चल गया कि वह दिल्ली में है. इसके बाद उसको दिल्ली से पकड़ कर लाया गया. लेकिन, पुलिस को सौंपने के बजाय व्यवसायी व उनके लोगों ने चप्पल की माला उसे पहना दी और एक तख्ती पर मैं सबसे बड़ा चोर हूं लिखकर उसके गले में टांग दिया. इसके बाद उसे सड़क पर घुमाया गया. युवक का कहना था कि 50 हजार रुपये लेकर वह भागा था, उसको उसने खर्च कर दिया है. हालांकि, घटना को लेकर पीड़ित की ओर से थाने में लिखित शिकायत नहीं दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है