मौसम: घर से बाहर कदम रखते ही झुलसाने वाली धूप से हो रहा सामना

Weather: Facing the scorching sun

By Prabhat Khabar News Desk | April 18, 2024 7:59 PM

मुजफ्फरपुर. घर से बाहर कदम रखते ही शरीर झुलसने वाली स्थिति बनी हुई है. सुबह 6.30 बजे से ही धूप निकल जाती है. वहीं दिन चढ़ने के साथ चिलचिलाती धूप का सामना करना पड़ रहा है. दिन का पारा बीते करीब एक सप्ताह से स्थिर बना हुआ है. जिसके कारण गर्मी का सितम जारी है. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार शुक्रवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं दोपहर के समय 10.5 किमी. की रफ्तार से पछुआ हवा चली. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के तहत अभी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद कम है. आने वाले तीन-चार दिनों में 40 से 41 डिग्री तक दिन का पारा जाने की संभावना जतायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version