संवाददाता, मुजफ्फरपुर सरस्वती पूजा के अवसर पर शहरी क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए डीएसपी टाउन वन सीमा देवी के नेतृत्व में नगर अनुमंडल के सभी इलाकों में टाउन थाने से फ्लैग मार्च निकाला गया. शहर के अलग-अलग चाैराहों से फ्लैग मार्च निकाल कर पुलिस प्रशासन ने शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील की. किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए सतर्कता बरतने की हिदायत दी है. वही डीएसपी टाउन वन सीमा देवी ने कहा कि फ्लैग मार्च द्वारा एक संदेश है कि पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए सदा तत्परता से कार्य कर रही है. पूजा के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो, जिसके लिए पुलिस तैयार है. संदिग्धों पर ड्रोन कैमरे से खास निगरानी रखी जा रही है. वही सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है. पूजा के दौरान डीजे बजाना पर पूर्ण प्रतिबंध है. डीजे बजाने वालों पर कार्रवाई भी की जायेगी. मूर्ति विसर्जन कृत्रिम घाट पर किया जायेगा. विसर्जन के दौरान हंगामा करने वाले पर कार्रवाई भी की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है