शाम से मौसम बदलने के आसार, होगी हल्की बारिश
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार शुक्रवार की शाम से मौसम बदलने की संभावना है. इससे बेचैन करने वाली गर्मी झेल रहे लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है.
मुजफ्फरपुर. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार शुक्रवार की शाम से मौसम बदलने की संभावना है. इससे बेचैन करने वाली गर्मी झेल रहे लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है. विभाग के अनुसार 12 अप्रैल की शाम से 14 अप्रैल तक उत्तर बिहार में मुजफ्फरपुर के साथ अधिकांश जिलों में गरज के साथ बारिश हो सकती है. दूसरी ओर बीते एक सप्ताह से 35 से 37 डिग्री के बीच दिन का पारा बना हुआ है. ऐसे में गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत गुरुवार को अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस रहा.