मौसम : 24 घंटे में छह डिग्री नीचे गिरा पारा, प्रचंड धूप से मिली राहत

मौसम : 24 घंटे में छह डिग्री नीचे गिरा पारा, प्रचंड धूप से मिली राहत

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2024 7:16 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मौसम का मिजाज बदलने से प्रचंड गर्मी से लोगों को बड़ी राहत मिली है. बीते 24 घंटे में दिन के तापमान में छह डिग्री की गिरावट हुई है. आसमान में बादल घिरने और तापमान के नीचे जाने से धूप की धमक में कमी आयी है. मौसम विभाग के रिकाॅर्ड के तहत सोमवार को अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से 5.9 डिग्री कम रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस रहा. दूसरी ओर पूरवा हवा की रफ्तार भी बढ़ गयी है. 14.7 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने से भी राहत की स्थिति बनी हुई है जबकि रविवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले दो दिनों तक इसी तरह की स्थिति बनी रहेगी. बता दें कि एक सप्ताह पहले दिन का पारा 41.5 डिग्री तक पहुंच गया था. इस कारण दिन के समय लोग झुलसने लगे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version