मौसम : 48 घंटे से भीषण गर्मी की चपेट में लोग, 38 डिग्री पर पहुंचा पारा

मौसम : 48 घंटे से भीषण गर्मी की चपेट में लोग, 38 डिग्री पर पहुंचा पारा

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2024 2:16 AM

– मंगलवार शाम से मौसम बदलने की संभावना, दो दिनों में बारिश के आसार मुजफ्फरपुर. मॉनसून के समय में झुलसाने वाली गर्मी से लोग बेहाल हैं. बीते 48 घंटे में दिन के समय में कहर बरपाने वाली प्रचंड गर्मी से लोगों का सामना हुआ है. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत सोमवार को दिन के समय अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 3.8 डिग्री अधिक रहा. वहीं न्यूनतम तापमान भी 28.5 डिग्री सेल्सियस रहा. आंकड़ों के तहत 10 दिनों के बाद अचानक से इतनी बेचैन करने वाली गर्मी पड़ी है. 15 जून को 38.2 डिग्री दिन के समय पारा था. दूसरी ओर जून के पहले सप्ताह से लोग मॉनसून का इंतजार कर रहे हैं. एक सप्ताह पूर्व दो दिन रात के समय हुई हल्की बारिश के बाद माैसम में बदलाव हुआ था. इससे दिन और रात के समय उमस में भी कमी आयी थी लेकिन एक बार फिर से भीषण गर्मी की चपेट में लोग है. लगभग स्कूल खुल चुके हैं. ऐसे में लंबे समय तक छुट्टी के बाद घरों से बाहर निकलते ही बच्चों को कड़ी धूप का सामना करना पड़ा. मौसम के वरीय वैज्ञानिक डॉ. एके सत्तार ने बताया कि मॉनसून दस्तक दे चुका है, लेकिन बादल नहीं बनने के कारण बारिश नहीं हो रही है. उन्होंने बताया कि मंगलवार की शाम से मौसम में बदलाव होगा. वहीं दो दिनों में बारिश की पूरी संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version