बदलेगा मौसम : अगले दो दिनों तक गरज के साथ बारिश के आसार
बदलेगा मौसम : अगले दो दिनों तक गरज के साथ बारिश के आसार
मुजफ्फरपुर. अगले 48 घंटे तक मौसम बदला-बदला सा नजर आयेगा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले दो दिनों तक गरज के साथ बारिश के आसार हैं. 9 जून तक उत्तर बिहार की अधिकांश जगहों पर गरज के साथ बारिश होने की संभावना जतायी गयी है. इस दौरान तेज हवा भी चलेगी. उसके बाद बारिश में कमी आने का अनुमान है. हालांकि इस अवधि में अधिकतम तापमान 38 से 41 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगी. ऐसे में बारिश के बाद उमस की स्थिति फिर से बनी रहेगी. इसके साथ ही अगले पांच दिनों तक औसतन 10 से 12 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से पुरवा हवा चलेगी. दूसरी ओर पारा के नीचे जाने से दिन के समय धूप का कम सामना करना पड़ा. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से 2.4 डिग्री कम रहा, वहीं न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस रहा. वरीय मौसम वैज्ञानिक के अनुसार 12 से 15 जून तक उत्तर बिहार में मॉनसून के एंट्री की भी संभावना है. दूसरी ओर मौसम को देखते हुए धान के बिचड़ा को लेकर किसानों को भी सुझाव दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है