– नैक मूल्यांकन को लेकर हुई समीक्षा बैठक में विभागाध्यक्षों ने समस्याओं से कराया अवगत- कुलपति ने पीजी विभागाध्यक्षाें व नैक के लिए गठित कमेटियों के साथ की बैठक मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के सीनेट सभागार में गुरुवार को नैक मूल्यांकन को लेकर चल रही तैयारियों की समीक्षा को लेकर बैठक आयोजित की गयी. इस दौरान शिकायत की गयी कि विश्वविद्यालय का वेबसाइट अपडेट नहीं है. इस कारण डाटा अपडेट करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. विभागों की ओर से जो जानकारी अपडेट करने के लिए दी गयी है वह भी साइट पर दिख नहीं रहा है. एक ही डिटेल को कई बार डालना पड़ रहा है. कुलपति प्रो.डीसी राय ने इसपर चिंता जतायी. वेबसाइट के लिए कार्य कर रही एजेंसी की कार्यशैली पर नाराजगी व्यक्त की. कहा कि नैक मूल्यांकन को लेकर आयोजित अगली बैठक तक अगर वेबसाइट की समस्या दूर नहीं हुई तो एजेंसी को डिबार कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने कहा है कि प्रदेश भर के किसी भी विश्वविद्यालय को नैक से ए ग्रेड नहीं मिला है. उन्होंने विश्वविद्यालय काे ग्रेड ए दिलाने के लिए हर संभव तैयारी करने को कहा है. विश्वविद्यालय में राजभवन की ओर से नवनियुक्त कुलसचिव को नैक मूल्यांकन की तैयारियों में विशेषज्ञता हासिल है. उनके अनुभव का फायदा विश्वविद्यालय को मिलेगा. बैठक के दौरान कम सदस्यों की उपस्थिति पर कुलपति ने नाराजगी जतायी. उन्होंने विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग सेक्शन की कार्यशैली पर आपत्ति जतायी. कहा कि यह विभाग ठीक तरीके से कार्य नहीं कर रहा है. ऐसे में उन्होंने कार्यशैली में बदलाव लाने को लेकर चेतावनी दी है. बैठक के दौरान सभी पीजी विभागों का वेबसाइट ओपन कर शिक्षकों की प्रोफाइल से लेकर नोटिस और उपलब्धियों पर चर्चा की गयी. विभागों की कमियों को देखते हुए उन्हें शीघ्र दूर करने का निर्देश दिया गया. कुलपति ने कहा कि सभी विभागों को यूजर आइडी और पासवर्ड दिया गया है. अब सभी विभाग अपने स्तर से ही पोर्टल पर डाटा अपडेट करेंगे. पीजी काॅमर्स विभाग की ओर से जानकारी दी गयी कि शिक्षकों का प्रोफाइल वेबसाइट पर डाला गया था, लेकिन वह दिख नहीं रहा है. बैठक के दौरान कुलसचिव प्रो.अपराजिता कृष्णा, कुलानुशासक प्रो.बीएस राय समेत अन्य पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे. एसएसआर जमा करने से पहले कार्यों को करना होगा दुरुस्त विश्वविद्यालय की नवनियुक्त कुलसचिव प्रो.अपराजिता कृष्णा ने कहा है कि विश्वविद्यालय को अपने उपलब्ध संसाधनों में बेहतर कार्य करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हमें एसएसआर जमा करने से पहले ही सभी बिंदुओं पर तैयारी करनी होगी. हम एसएसआर जमा करने के बाद जो भी कार्य करेंगे. उसे टीम को दिखा नहीं पाएंगे. ऐसे में एसएसआर भरने से पहले ही हमें कार्यों को पूरा करने की जरूरत है. उन्होंने सभी सदस्यों से इसमें सहयोग करने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है