15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ये वेडिंग कार्ड कर देगा बैंक खाता खाली, रहें सावधान

ये वेडिंग कार्ड कर देगा बैंक खाता खाली, रहें सावधान

-व्हाट्सएप पर शादी के डिजिटल कार्ड भेज रहे ठग – क्लिक करते ही बैंक का खाता हो जा रहा है खाली- जालसाज शादी कार्ड के रूप में भेज रहे एपीके फाइल- कार्ड की फाइल पर क्लिक करते ही मोबाइल होगा हैक

– डाटा व बैंक डिटेल्स चुरा अपराधी खाते में लगा देगा सेंध

मुजफ्फरपुर.

शादी का सीजन शुरू हो गया है. पहले के जमाने में शादी- ब्याह तय होते ही वर व वधू पक्ष से अपने रिश्तेदारों, दोस्तों व पहचान के लोगों के घर पर जाकर कार्ड देने का रिवाज है, लेकिन, हाल के दिनों में लोगों में व्हाट्सएप के माध्यम से डिजीटली शादी का कार्ड भेजने का प्रचलन बढ़ा है. ऐसे में साइबर अपराधी अब शादी के मुहूर्त का फायदा उठाकर व्हाट्सएप पर डिजिटल शादी कार्ड जैसा दिखने वाला एपीके फाइल भेज रहे हैं. यह बिल्कुल शादी के कार्ड जैसा दिखता है. फ्रॉड इस कार्ड का इस्तेमाल अब मालवेयर फैलाने और पर्सनल डाटा चुराने के लिए किया जा रहा है. साइबर फ्रॉड गिरोह के शातिरों ने शादी के कार्ड के नाम पर वायरस फाइल (एपीके फाइल) भेजनी शुरू कर दी हैं, जिनसे फोन में मालवेयर डाउनलोड होता है. इसके बाद साइबर फ्रॉड गिरोह के हैकर्स आपके मोबाइल को हैक करके उसका पूरा एक्सेस अपने कंट्रोल में करके डिवाइस तक पहुंच रहे हैं . साइबर फ्रॉड इसका फायदा उठाकर लोगों के बैंक खातों में सेंधमारी कर उनकी जमा पूंजी उड़ा ले रहे हैं. महानगरों में इस तरह के साइबर फ्रॉड होने की शिकायतें लगातार सामने आ रही है. जिले के लोग फ्रॉड के इस नए जाल में न फंसे इसको लेकर साइबर पुलिस ने आम लोगों को सचेत रहने को अपील की है. अनजान नंबर से व्हाट्सएप पर आये शादी कार्ड को सीधे डाउनलोड नहीं करने को कहा है. पहले मोबाइल नंबर को वेरीफाई कर ले इसके बाद ही उसको डाउनलोड करें. साइबर मामलों के जानकार अधिवक्ता अनिकेत पीयूष ने बताया कि साइबर फ्रॉड गिरोह के शातिर समय के साथ- साथ अपने आप को अपग्रेड कर रहा है. साथ ही रोज नए- नए ठगी के तरीके इजाद कर रहा है. व्हाट्सएप के जरिये शादी के कार्ड के रूप में फर्जी फाइल भेज रहे हैं. ये फाइलें डाउनलोड करने से न केवल फोन की सुरक्षा खतरे में पड़ जाती है, बल्कि हैकर्स आपका पर्सनल डाटा को चुरा सकते हैं और आपके फोन से मेसेज भेजकर पैसे भी निकाल सकते हैं. वहीं, जिला साइबर पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि अगर किसी अज्ञात नंबर से शादी कार्ड या कोई संदिग्ध फाइल आए, तो उसे बिल्कुल न खोलें और न ही डाउनलोड करें. अगर कोई अज्ञात नंबर से डिजिटल शादी कार्ड या अन्य फाइलें मिलती हैं, तो उसे बिना वेरिफाई किए न खोलें और न ही डाउनलोड करें. शातिर आपका डाटा चुराकर खाते में सेंधमारी कर सकते हैं.

70 प्रतिशत लोग हार्ड कॉपी के साथ डिजिटली भी भेजते हैं कार्ड

जिले में 70 प्रतिशित से अधिक लोग हार्ड कॉपी के साथ- साथ डिजिटली भी व्हाट्सएप के माध्यम से शादी, तिलक, बर्थडे व अन्य शुभ कार्यक्रम का कार्ड भेजते हैं. कार्ड प्रिंट करवाने के समय लोग डिजिटल कार्ड बनाने का भी डिमांड करते हैं. डिजिटल कार्ड के बढ़े प्रचलन को देखकर ही साइबर अपराधी ने ठगी का नया ट्रेंड सेट किया है.

क्या होता है एपीके फाइल्स

एपीके का फुल फॉर्म एंड्रॉयड पैकेज किट है. मेन एप्लिकेशन जैसा हूबहू दिखता है. यह प्ले स्टोर के माध्यम से मोबाइल में डाउनलोड नहीं होता है. यह टेक्स्ट मैसेज, व्हाट्सएप, ईमेल और सोशल मीडिया के लिंक के माध्यम से आपके मोबाइल पर भेजी जाती है. इसपर क्लिक करके मोबाइल फोन मालवेयर इंस्टॉल हो जाता है. मोबाइल का एक्सेस वह अपने कंट्रोल में कर लेता है.

शादी का सीजन शुरू हो गया है. ऐसे में डिजिटल कार्ड के रूप में साइबर अपराधी आपके मोबाइल पर एपीके फाइल भेजकर फ्रॉड कर सकता है. हालांकि, साइबर पुलिस के पास इस तरह का कोई मामला नहीं आया है. लोग साइबर फ्रॉड के नए जाल में न फंसे इसके लिए साइबर पुलिस लोगों को जागरूक कर रही है.

=

सीमा देवी, नगर एक सह साइबर डीएसपीB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें