आया शादियों का मौसम, बाजार में आयी रौनक

शादियों का सीजन शुरू हो चुका है. इसको लेकर बाजार तैयार है और खरीदारी भी शुरू हो चुकी है. कपड़े, ज्वेलरी से लेकर शादियों से जुड़ी सामग्री की दुकानों पर भीड़ लग रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2024 8:49 PM
an image

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर शादियों का सीजन शुरू हो चुका है. इसको लेकर बाजार तैयार है और खरीदारी भी शुरू हो चुकी है. कपड़े, ज्वेलरी से लेकर शादियों से जुड़ी सामग्री की दुकानों पर भीड़ लग रही है. गरीबनाथ मंदिर रोड में पगड़ी, सिंघोड़ा और मौड़ी की विभिन्न वेराइटी शादी वाले परिवार पसंद कर रहे हैं तो सूतापट्टी सहित कपड़ों की अन्य दुकानों में शेरवानी, लहंगा और साड़ियों की खरीदारी हो रही है. लग्न शुरू होने पर सर्राफा दुकानों में भी रौनक दिख रही है. यहां सुबह से ही खरीदारों का तांता लग रहा हे. दिवाली और छठ के बाद एक बार फिर बाजार में रौनक आ गयी है. हर सेक्टर के बाजार में पिछले दो दिनों से खरीदारों की भीड़ बढ़ी हुई है. अनाज मंडी हो या बर्तन दुकान, सभी जगहों पर शादियों की खरीदारी के लिए ग्राहकों का तांता लगा हुआ है. इस बार के लग्न में शादियों के लिए बाजार की तैयारी पर पढ़िए रिपोर्ट़ दूल्हे के लिए 11 हजार में मिल रही घोड़ी इस बार के लग्न में दूल्हे के लिए कई तिथियों को घोड़ी उपलब्ध नहीं है. पिछले साल से ही घोड़ी का रेट बढ़ा हुआ है. इस बार घोड़ी का किराया 11 हजार देने पड़ रहे हैं. उस पर भी कई तिथियों को घोड़ी उपलब्ध नहीं है. इसकी बुकिंग शादी वाले परिवारों ने तीन महीने पहले ही कर ली थी. अस्तबल संचालक प्रेम कुमार कहते हैँ कि इस बार का भी कई तिथियों का लग्न तेज है. जिन लोगों ने पहले बुकिंग करायी थी, उनके लिए परेशानी नहीं है, लेकिन जो लोग अभी बुकिंग कराने आ रहे हैं, उन्हें भटकना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version