शाबास! टीम ने दिया सीपीआर, बचायी रेलयात्री की सांसें
शाबास! टीम ने दिया सीपीआर, बचायी रेलयात्री की सांसें
जंक्शन पर सुबह बेहोश होकर गिर पड़ा था पूनम
मुजफ्फरपुर. जंक्शन पर सुबह उस वक्त के समय अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी, जब एक यात्री बेहोश हो कर गिर पड़ा. प्लेटफॉर्म एक के मेन गेट के पास अन्य यात्रियों की काफी भीड़ देख कर तत्काल आरपीएफ की टीम पहुंची. सामने फर्श पर युवक को गिरे देखा. लोगों ने बताया कि उसे मिर्गी आ गयी है. टीम ने तत्काल सीपीआर देने के साथ पानी का छींटा दिया. कुछ देर में यात्री होश में आ गया. उसकी पहचान पूनम मांझी, सिमरा साहेबगंज के रहने वाले के रूप में हुई. वह अपने साथियों के साथ न्यू जलपाइगुड़ी जाने के लिए स्टेशन पहुंचा था. उसने खुद को बेहतर बताया और हॉस्पिटल जाने से मना कर दिया.उसके साथी मोहम्मद तालीमुद्दीन ने बताया कि उनके पास दवा है. इस दौरान आरपीएफ के शंभू नाथ साह, आरक्षी श्वेता लोढ़ी, अरुण कुमारी मौके पर मौजूद थी.चलती ट्रेन में घुटने लगा दम, एसकेएमसीएच कराया भर्ती
मुजफ्फरपुर.ग्वालियर-बरौनी ट्रेन (11123) में हाजीपुर के बाद यात्री की तबीयत बिगड़ गयी.रेलमदद पर इसकी सूचना दी गयी.वहीं सुबह 10.22 बजे गाड़ी जंक्शन एक पर आयी. आरपीएफ के प्रधान आरक्षी शैलेंद्र मिश्रा तुरंत यात्री के पास पहुंचे. यात्री ने बताया की उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही है. स्टेशन अधीक्षक के साथ रेलवे के डॉक्टर को इसकी सूचना दी गयी. वहीं तत्काल रेलवे के डॉ शालीग्राम चौधरी ने पहुंचकर यात्री का प्राथमिक उपचार कर सदर हॉस्पिटल रेफर कर दिया. एंबुलेंस पर ऑक्सीजन के साथ उसे भेजा गया.बीमार युवक संतोष राम फतेहपुर,थाना रोसड़ा का रहने वाला है.जो ग्वालियर से समस्तीपुर की यात्रा कर रहा था. इसी बीच तबीयत खराब हो गयी. हालांकि बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल से यात्री को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. आरपीएफ के मोहन प्रसाद के साथ उसे एसकेएमसीएच भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. यात्री के परिजनों को भी जानकारी दे दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है