29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Muzaffarpur News : 200 लोगों से 60 लाख ठगे, डिजिटल अरेस्ट कर उड़ा दी रकम

Muzaffarpur News : जिले में 200 लोगों को डिजिटली अरेस्ट कर साइबर जालसाजों ने अबतक 60 लाख से अधिक की रकम उड़ा दी है. फर्जी थाना, पुलिस व सीबीआइ ऑफिसर बनकर ठग पढ़े-लिखे लोगों को झांसा देकर उनकी गाढ़ी कमाई लूट ले रहे हैं.

Muzaffarpur News : जिले में 200 लोगों को डिजिटली अरेस्ट कर साइबर जालसाजों ने अबतक 60 लाख से अधिक की रकम उड़ा दी है. फर्जी थाना, पुलिस व सीबीआइ ऑफिसर बनकर ठग पढ़े-लिखे लोगों को झांसा देकर उनकी गाढ़ी कमाई लूट ले रहे हैं. जालसाज बेटा, बेटी, भतीजा, पोता समेत करीबी रिश्तेदारों को रेप, ड्रग्स व देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होना बताते हैं. वे उनके गिरफ्तार होने की बात कहते हुए डरा-धमका कर लाखों रुपये की ठगी कर चुके हैं.

Muzaffarpur News : कई पीड़ितों ने नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायत कराई

उन्होंने डॉक्टर, इंजीनियर, प्रोफेसर, शिक्षक, सरकारी कर्मचारी, ठेकेदार व व्यवसायी को भी चूना लगाया है. फरवरी- मार्च में डिजिटली अरेस्ट कर काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र की महिला से 50 हजार रुपये की ठगी कर ली थी. इसके बाद के पांच महीने में अपराधियों ने 200 से अधिक लोगों के 60 लाख रुपये उड़ा लिए हैं. साइबर, शहरी थाना समेत 20 से अधिक थानों में 60 से अधिक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. कई पीड़ितों ने नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायत करने के बाद थाने में मामला दर्ज नहीं करवाया.

साइबर थाने की पुलिस झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह के खिलाफ कार्रवाई भी की है. इसमें पश्चिमी चंपारण जिला के मझौलिया थाना क्षेत्र से आधा दर्जन साइबर अपराधियों को पकड़ा गया था. इसके अलावा कमरा मोहल्ला, सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र व दरभंगा से भी एक दर्जन से अधिक साइबर ठगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. हाल के दिनों में जिले में सीबीआइ अधिकारी बनकर डिजिटली हाउस अरेस्ट करके फ्रॉड के नये मामला प्रचलन में आए हैं. इस गिरोह को ट्रेस करने में साइबर थाने की पुलिस जुटी हुई है.

Also Read : Muzaffarpur News : परीक्षा स्पेशल ट्रेन में खिड़की से जाने के लिए मची आपाधापी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें