Loading election data...

केंद्रीय टीम देखेगी, कैसे और किस तरह हो रहा इलाज

केंद्रीय टीम देखेगी, कैसे और किस तरह हो रहा इलाज

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2024 1:35 AM

-टीम एपीएचसी से लेकर सदर अस्पताल तक का करेगी निरीक्षण मुजफ्फरपुर. जिला के ग्रामीण क्षेत्राें में स्थिति एपीएचसी, हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर व पीएचसी व सदर अस्पताल में मरीजाें का इलाज चिकित्सक कितना करते हैं, इसकी निगरानी केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से की जायेगी. वहीं मरीजों को सरकार की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं, इसकी भी निगरानी की जायेगी. यह निगरानी केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय के तीन सदस्यीय टीम निरीक्षण करेगी. स्वास्थ्य सेवाओं की जांच के लिए तीन सदस्यीय सेंट्रल टीम जिला आएगी. यहां आने के बाद टीम एपीएचसी, पीएचसी व सदर अस्पताल में मरीजों से फीडबैक लेगी. बताया जाता है कि केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय के डिप्टी कमिश्नर डाॅ शाेभना गुप्ता के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम गठित की गयी है. यह टीम तीन दिनाें तक जिले के विभिन्न अस्पतालाें में भ्रमण कर जांच करेंगे. दवा, उपकरणाें, इंफ्रास्ट्रक्चर, बिल्डिंग, वातावरण आदि का निरीक्षण करेंगे. वहीं मरीजाें से भी फीडबैक भी लेंगे. तीन सदस्यीय टीम हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का भी निरीक्षण करेगी. निरीक्षण के दौरान टीम को जो दिखेगा उसे वह रिपोर्ट बना सीधे केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय को सौंप देगी. टीम की रिपोर्ट के अनुसार ही अस्पताल के मानक से लेकर डॉक्टरों का पूरा ब्योरा रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version