बगहा. एनएच 727 बगहा-बेतिया मुख्य पथ में चौतरवा चौक स्थित सिरौना के समीप एक तेज रफ्तार सब्जी लदी पिकअप का अचानक चक्का ब्लास्ट हो गया. जिससे पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गयी. वही वाहन में सवार चालक समेत दो लोग दबने से गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों घायलों को बाहर निकल गया. साथ ही इलाज के लिए दोनों को अनुमंडलीय अस्पताल बगहा लाया गया. जहां चिकित्सक डाॅ. संजय कुमार गुप्ता ने घायलों की प्राथमिक उपचार किया. वही एक की स्थिति को गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया. चिकित्सक ने बताया कि दोनों घायलों की पहचान नगर थाना क्षेत्र के रतनमाला मोहल्ला निवासी योगेंद्र प्रसाद का 25 वर्षीय पुत्र साहेब कुमार व मो. जीना का 30 वर्षीय पुत्र शमशेर आलम के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि शमशेर का कान कट गया है और गहरी चोट को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. जबकि साहेब का हाथ टूट गया है. एक्स-रे के लिए लिखा गया है. फिलहाल उसका इलाज जारी है. वही घायल के परिजनों ने बताया कि दोनों बेतिया से पिकअप वैन पर सब्जी लाद कर बगहा आ रहे थे कि रास्ते में पिकअप वैन का चक्का ब्लास्ट कर वाहन पलट गया. जिसमें दोनों घायल हो गए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है